Best Option Trading Strategies |ऑप्शन बाइंग स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इन हिंदी

Best Option Trading Strategies

  • Best Option Trading Strategies : इस स्ट्रेटजी का प्रयोग स्विंग ट्रेडिंग के लिए किया जाता है इस स्ट्रेटजी का प्रयोग हम ऑप्शन इक्विवेलेंट फीचर्स करंसी  इंडेक्स क्रिप्टोकरंसी आदि मे कर सकते है स्विंग ट्रेडिंग करने के बहुत से फायदे है हमे लगातार स्क्रीन के सामने नही बैठना पड़ता इस स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटजी मे जो टूल्स  प्रयोग मे लिए जा रहे है उन्हे हम डिटेल मे नीचे समझेगे

Tool 

  •  इस Option Swing Trading Strategic मे जिस टूल का प्रयोग किया जा रहा है वह एक मोमेंटम इंडिकेटर है जिसे हम RSI के नाम से जानते है
  • (RSI 60-40)  RSI एक मोमेंटम इंडिकेटर है इसके डिफॉल्ट सेटिंग 70-30 होती है जिसे हम बदलकर 60-40 कर देगे
  •  RSI above 60 => up trend 
  •  RSI between40 and 60 => sideways market
  •  RSI below 40 => down trend

Time Frame 

  • इस Option Swing Trading Strategic मे दो टाइम फ्रेम पर काम करेगे
  • Higher time frame (HTF) – trend define
  • Lower time frame (LTF) – trade definer

RSI Option Swing Trading Strategic – Long Call Conditions

  • Higher time frame(Weekly) RSI 60 से ऊपर होना चाहिए
  • Lower time frame (Daily) RSI 40 या 60 को सपोर्ट लेना चाहिए
  • जिस चार्ट पर हम एनालिसिस करेंगे वह फ्यूचर चार्ट होना चाहिए 

How To Setup Work

  • Option Swing Trading Strategic मे Weekly  टाइम फ्रेम मे चार्ट  bullish होना चाहिए RSI 60 के लेवल से ऊपर होना चाहिए और daily टाइम फ्रेम पर स्टॉक रिट्रेसमेंट ले रहा हो daily टाइम फ्रेम पर RSI  40 को सपोर्ट ले तो एटीएम कॉल ऑप्शन बाय करना चाहिए जब हम यह ट्रेड ले रहे होते है और मंथ एंड होने के आसपास हमे यह ट्रेड मिली तो हम नेक्स्ट मंथ का कॉन्ट्रैक्ट बाय करेगे daily टाइम फ्रेम के अनुसार हम री एंट्री भी कर सकते है इस तरह के सेटअप को daily 100 चार्ट्स पर प्रेक्टिस करे 

Entry 

  • सबसे पहले हम अपनी चार्ट स्क्रीन पर दो चार्ट को सेट करेगे एक चार्ट एक चार्ट को weekly time frame और दूसरे को daily टाइम फ्रेम पर सेट करेगे weekly टाइम फ्रेम पर RSI 60 के  ऊपर होना चाहिए daily टाइम फ्रेम पर हमे RSI 40 या 60 के सपोर्ट पर कॉल ऑप्शन को बाय करना है

  • RSI 60 और 40 पर जो ग्रीन कैंडल क्लोज होती है उसे अलर्ट बार कहते है अलर्ट बार के हाई क्रॉस होने पर हम हमारी एंट्री बनाएगे यह सब एनालिसिस हमे फ्यूचर चार्ट पर करनी है फ्यूचर चार्ट के अकॉर्डिंग ही हम एंट्री एग्जिट करेगे और रिस्क 2 रिवॉर्ड हम ऑप्शन चार्ट की कैंडल के अकॉर्डिंग सेट करेगे

Stop-Loss 

  •  स्टॉप लॉस अलर्ट बार के  लो पर सेट करना है

Quantity 

  • इंडेक्स मे स्टार्टिंग हमे एक लोट से करनी चाहिए जैसे-जैसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है हमे अपनी क्वांटिटी को भी बढ़ते हुए चलना है

Target  

  • Target 1 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार
  • Target 2 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार *2
  • Target 3 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार *3

For Example

  • इस चार्ट मे हम आसानी से देख सकते है कि हमारा सेटअप किस तरह से कम कर रहा है और यह कितना आसान है सबसे पहले हम वीकली टाइम फ्रेम को वॉच करेगे और देखेगे कि PRICE RSI 60 के ऊपर ट्रेड करे उसके बाद हम डेली टाइम फ्रेम मे सर्च करेगे की प्राइस RSI 40 को सपोर्ट ले रही हो
  • उसे सपोर्ट कैंडल को हम अलर्ट कैंडल कहेगे अलर्ट कैंडल के हाई पर हम हमारी ट्रेड एग्जीक्यूट करेगे अलर्ट बार का HIGH हमारा स्टॉपलॉस रहेगा और क्वांटिटी हम हमारे रिस्क के अकॉर्डिंग सेट करेगे या फिर स्टार्टिंग मे हम हमारी क्वांटिटी एक ही रखेगे

RSI Option Swing Trading Strategic – Long Put Conditions 

  • Higher time frame(weekly) RSI 40 के नीचे होना चाहिए
  • Lower time frame (daily) RSI 60  या 40  को  रेजिस्टेंस लेना चाहिए
  • जिस चार्ट पर हम एनालिसिस करेंगे वह फ्यूचर चार्ट होना चाहिए 

How To Setup Work

  • Weekly  टाइम फ्रेम मे चार्ट  bearish होना चाहिए RSI 40 के लेवल के नीचे होना चाहिए और daily टाइम फ्रेम पर स्टॉक रिट्रेसमेंट ले रहा हो daily टाइम फ्रेम पर RSI  60 को  रेजिस्टेंस ले तो एटीएम put ऑप्शन बाय करना चाहिए जब हम यह ट्रेड ले रहे होते हैं और मंथ एंड होने के आसपास हमे यह ट्रेड मिली तो हम नेक्स्ट मंथ का कॉन्ट्रैक्ट बाय करेगे daily टाइम फ्रेम के अनुसार हम री एंट्री भी कर सकते है इस तरह के सेटअप को daily 100 चार्ट्स पर प्रेक्टिस करे

  • https://www.youtube.com/watch?v=LtnAEmdOEBM

Entry 

  • Option Swing Trading Strategic सबसे पहले हम अपनी चार्ट स्क्रीन पर दो चार्ट को सेट करेगे एक चार्ट एक चार्ट को weekly time frame और दूसरे को daily टाइम फ्रेम पर सेट करेगे weekly टाइम फ्रेम पर RSI 40 के  नीचे होना चाहिए daily टाइम फ्रेम पर हमे RSI 60 या 40 के  रेजिस्टेंस पर कॉल ऑप्शन को बाय करना है

  • RSI60 और 40 पर जो red कैंडल क्लोज होती है उसे अलर्ट बार कहते है अलर्ट बार के low क्रॉस होने पर हम हमारी एंट्री बनाएगे यह सब एनालिसिस हमे फ्यूचर चार्ट पर करनी है फ्यूचर चार्ट के अकॉर्डिंग ही हम एंट्री एग्जिट करेगे और रिस्क 2 रिवॉर्ड हम ऑप्शन चार्ट की कैंडल के अकॉर्डिंग सेट करेगे

Stop-Loss

  • स्टॉप लॉस अलर्ट बार के  high पर सेट करना है

Quantity 

  • इंडेक्स मे स्टार्टिंग हमे एक लोट से करनी चाहिए जैसे-जैसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है हमे अपनी क्वांटिटी को भी बढ़ते हुए चलना है

Target 

  • Target 1 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार
  • Target 2 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार *2
  • Target 3 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार *3

For Example 

  • इस चार्ट मे हम क्लियर कट समझ सकते है कि ऑप्शन मे PUT बाय करके हम आसानी से प्रॉफिट अर्न कर सकते है इस सेटअप मे को ध्यान से देखिए वीकली टाइम फ्रेम मे RSI 40 के नीचे ट्रेड कर रहा है और डेली टाइम फ्रेम मे RSI 60 को रेजिस्टेंस ले रहा है यही वह टाइम है
  • जब हमे पुट बाय करना है हमे इस ट्रेड मे एंट्री करनी है और अपने प्रॉफिट टारगेट का वेट करना है एंट्री हम अलर्ट बार के LOW ब्रेक होने पर अपनी ट्रेड एग्जीक्यूट करेगे स्टॉप लॉस हमारा अलर्ट बार का हाई रहेगा स्टार्टिंग मे हम एक क्वांटिटी के साथ ट्रेड करेगे

FAQ

  • अलर्ट बार के साइज मे  विक को इंक्लूड करना है ?
    YES
  • इस सेटअप पर हम री एंट्री कर सकते है ?
    YES
  • एनालिसिस हमें  स्टॉक चार्ट पर करना है या ऑप्शन चार्ट पर ?

    स्टॉक चार्ट पर

  • ऑप्शन ट्रेडिंग खराब क्यों है?

    ऑप्शन ट्रेडिंग में जो ऑप्शन बार होता है उसे लिमिटेड लॉस और अनलिमिटेड प्रॉफिट होता है जबकि ऑप्शन सेलर को अनलिमिटेड लॉस और लिमिटेड प्रॉफिट होता है फिर भी ऑप्शन बार 90% टाइम अपना मनी उसे करता है और ऑप्शन सेलर टाइम डीके की हेल्प से अपने कैपिटल को जनरेट करता है

  • ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना नुकसान होता है?

    ऑप्शन ट्रेडिंग में हम जो प्रीमियम पर करते हैं वही हमारा मैक्सिमम लॉस होता है

  • ऑप्शन का प्राइस कब बढ़ता है?

    ऑप्शन की प्राइस बढ़ने का सिर्फ एक मात्र ही कारण है वोलैटिलिटी अगर किसी एसिड क्लास में वोलैटिलिटी इंक्रीज होती है तो उसके ऑप्शन की प्राइस बढ़ती ही है

  • शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?

    शुरुआती लोगों के लिए स्टॉक मार्केट में सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट होता है

CONCLUSION 

  • इस सेटअप से अच्छे रिटर्न मिलते है इस तरह के सेटअप को फाइंड आउट करने के लिए हमे अपने ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे RSI प्लॉट करके दो स्क्रीन को सेट करना होगा एक स्क्रीन मे वीकली टाइम फ्रेम और दूसरी स्क्रीन मे डेली टाइम फ्रेम को सेट करे और ट्रेड फाइंड करे अपने सेटअप के अकॉर्डिंग उन्हे एग्जीक्यूट करे इस तरह से हम आसानी से इनकम जनरेट कर सकते है 

    आज हम इस पोस्ट मे Best Option Trading Strategies को  विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
    यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।