Budget Option Trading Strategy | बजट इवेंट ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

Budget Option Trading Strategy

  • Event  ट्रेडिंग स्ट्रेटजी का  प्रयोग हमे विशेष अवसर पर करना है जैसे हमारे इंडिया में बजट इलेक्शन आरबीआई से रिलेटेड न्यूज इकोनामी से रिलेटेड डाटा किसी कंपनी के रिजल्ट ग्लोबल मार्केट से जुड़े हुए डाटा यह सब इवेंट ट्रेडिंग के अंतर्गत आते है इवेंट ट्रेडिंग में मार्केट मे बड़े-बड़े मूव देखने को मिलते है 
  • Budget Option Trading Strategy कुछ मूव हमारी डायरेक्शन मे भी हो सकते है तो कुछ हमारी डायरेक्शन से विपरीत भी जा सकते है तो यहा पर बिग लॉस और बिग प्रॉफिट होने की संभावना होती है अगर हम इसे ऑप्शन से ट्रेडिंग के थ्रू मैनेज किया जा सकता है तो अब हम उसके बारे में जानते है

Long Straddle Budget Option Trading Strategy

  • Budget Option Trading Strategy इवेंट ट्रेडिंग में हम लॉन्ग स्ट्रैडल का  प्रयोग करेंगे पहले हम समझते हैं कि लॉन्ग स्ट्रैडल होता क्या है  लॉन्ग स्ट्रैडल में हम सेम स्ट्राइक प्राइस (ATM)के कॉल और पुट को बाय करते हैं  इनकी एक्सपायरी डेट भी सेम होनी चाहिए  मार्केट कि डायरेक्शन कोई भी हो बस मोमेंट आना चाहिए चाहे वह किसी भी डायरेक्शन में आए 
  • लॉन्ग स्ट्रैडल  मै हमे मैक्सिमम रिस्क हमारे द्वारा पे किया गया प्रीमियम होता है और यहा पर मैक्सिमम प्रॉफिट अनलिमिटेड होता है
  • https://www.youtube.com/watch?v=ix9yE9JqrlA

Long Straddle Example

  • Nifty current market price => 19500
  • Buy 19500 call @ 117
  • Buy 19500 put @ 85
  • Total premium paid => 85+117=202
  • Break even point

  • Upper level – 19702 (19500+202)
  • Lower level -19298 (19500-202) 
  • इस एग्जांपल में हम देख सकते हैं कि निफ्टी 50 की करंट मार्केट प्राइस 19500 है जिस वक्त हम लॉन्ग स्ट्रैडल बनाने जा रहे हैं 19500 पर हम कॉल और पुट को बाय करते हैं जहां पर हम ₹202 का प्रीमियम पे किया है यह हमारा अधिकतम लॉस होगा इस ट्रेड मे हमे यहां पर एक डायरेक्शन का वेट करना होगा इस एग्जांपल मे एक्सपायरी तक मूवमेंट हमारी डायरेक्शन मे आता है तो हमे अच्छा प्रॉफिट होगा  हमे यहा पर कॉल और पुट के डेल्टा को न्यूट्रल रखना होगा 
  • LONG STRADDLE PAYOFF का चार्ट नीचे एग्जांपल में दिया गया है जब हम हमारी ट्रेड एग्जीक्यूट करेंगे तो PAYOFF चार्ट इस तरह का दिखेगा यह सिर्फ एक एग्जांपल है जब हम हमारी रियल ट्रेड एग्जीक्यूट करेंगे तो वह इसी तरह का दिखेगा

Long Straddle Payoff 

 

Long Strangle Budget Option Trading Strategy

  • Budget Option Trading Strategy अगर हमे लॉन्ग स्ट्रैडल  समझ आ गया है तो जबकि लॉन्ग स्ट्रैंगल को समझना बहुत आसान हो जाएगा  यह दोनों लगभग एक जैसे ही होते हैं  इन दोनों का प्रयोग हम इवेंट ट्रेडिंग में करते हैं लॉन्ग स्ट्रैडल की तुलना में लॉन्ग स्ट्रैंगल काफी सस्ते होते हैं लॉन्ग स्ट्रैडल बनाते समय हम ऐड द मनी स्ट्राइक प्राइस (ATM) का प्रयोग करते हैं  जबकि लॉन्ग स्ट्रैंगल  बनाते समय हम आउट ऑफ द मनी(OTM) स्ट्राइक प्राइस का प्रयोग करते है
  • Budget Option Trading Strategy लॉन्ग स्ट्रैंगल में हम आउट ऑफ़ द मनी (OTM) के कॉल और पुट को बाय करते हैं  इनकी एक्सपायरी डेट भी सेम होनी चाहिए  मार्केट कि डायरेक्शन कोई भी हो बस मोमेंट आना चाहिए चाहे वह किसी भी डायरेक्शन में आए
  • लॉन्ग स्ट्रैंगल मै हमे मैक्सिमम रिस्क हमारे द्वारा पे किया गया प्रीमियम होता है और यहा पर मैक्सिमम प्रॉफिट अनलिमिटेड होता है

Long Strangle Example 

  • Nifty current market price => 19500
  • Buy 19900 call @ 45
  • Buy 19100 put @ 25
  • Total premium paid => 45+25=70
  • Break even point
  • Upper level – 19830 (19900+70)
  • Lower level -19030 (19100-70) 
  • इस एग्जांपल में हम देख सकते हैं कि निफ्टी 50 की करंट मार्केट प्राइस 19500 है जिस वक्त हम लॉन्ग स्ट्रैंगल बनाने जा रहे हैं 19500 की स्ट्राइक प्राइस के आउट ऑफ द मनी कॉल और पुट को बाय करेगे जहां पर हम 70₹ का प्रीमियम पे किया है यह हमारा अधिकतम लॉस होगा इस ट्रेड मे हमें यहा पर एक डायरेक्शन का वेट करना होगा इस एग्जांपल में एक्सपायरी तक मूवमेंट हमारे डायरेक्शन में आता है तो हमे अच्छा प्रॉफिट होता है हमे यहा पर कॉल और फुट के डेल्टा को न्यूट्रल रखना होगा 
  • LONG STRANGLE PAYOFF का चार्ट नीचे एग्जांपल में दिया गया है जब हम हमारी ट्रेड एग्जीक्यूट करेंगे तो PAYOFF चार्ट इस तरह का दिखेगा यह सिर्फ एक एग्जांपल है जब हम हमारी रियल ट्रेड एग्जीक्यूट करेंगे तो वह इसी तरह का दिखेगा

Long Strangle Payoff 

FAQ

Long Strangle क्या होता है ?

लॉन्ग स्ट्रैंगल में हम आउट ऑफ़ द मनी (OTM) के कॉल और पुट को बाय करते हैं  इनकी एक्सपायरी डेट भी सेम होनी चाहिए  मार्केट कि डायरेक्शन कोई भी हो बस मोमेंट आना चाहिए चाहे वह किसी भी डायरेक्शन में आए

Long Straddle क्या होता है ?

लॉन्ग स्ट्रैडल में हम सेम स्ट्राइक प्राइस (ATM)के कॉल और पुट को बाय करते हैं  इनकी एक्सपायरी डेट भी सेम होनी चाहिए  मार्केट कि डायरेक्शन कोई भी हो बस मोमेंट आना चाहिए चाहे वह किसी भी डायरेक्शन में आए

 

आज हम इस पोस्ट मे Budget Option Trading Strategy को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

 

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment