Candlestick Pattern को कैसे ट्रेड करे ?

WHAT IS CANDLESTICK PATTERN 

  • कैंडलस्टिक चार्ट एक तकनीकी टूल है जो मल्टीपल टाइम  के डाटा को एक प्राइस बार में पैक करता है कैंडल को हम ओपन हाई लो और क्लोज के रूप में डाटा को देख सकते हैं यह लाइन चार्ट की तुलना में बहुत आसान होता है रीड करने में और देखने में कैंडलस्टिक पेटर्न की हेल्प से हम मार्केट के ट्रेड का पता आसानी से लगा सकते हैं

  • डेली टाइम फ्रेम की कैंडल उस दिन से रिलेटेड डाटा जैसे न्यूज़ रिजल्ट प्राइस एक्शन को कैप्चर करके हमें शो करती है डेली कैंडल का प्रयोग हम स्विंग ट्रेडिंग एनालिसिस के लिए करते हैं

  • हर एक कैंडल कुछ ना कुछ बताती है हमें की मार्केट में buyer या sellar के बीच क्या युद्ध चल रहा है इस तरह से हम चार्ट पर कैंडलस्टिक पेटर्न को वॉच करते हैं और अपनी एनालिसिस के अकॉर्डिंग अपनी trade को एग्जीक्यूट करते हैं  मार्केट में लगभग 60 प्रकार की कैंडलस्टिक पैटर्न अवेलेबल है हमें इनमें से कुछ कैंडलस्टिक पैटर्न को समझना है बाकी और सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न का बिहेवियर सेम रहेगा
  • Swing Trading Stock Selection in Hindi

HOW TO READ A CANDLESTICK PATTERN 

  • एक daily कैंडल बाजार का ओपन हाई लो और क्लोज प्राइस का प्रतिनिधित्व करता है कैंडल की बॉडी red/green कलर की होती है रेड कलर की बॉडी का सिग्नल उसे दिन मार्केट में गिरावट हुई है और ग्रीन बॉडी हमें मार्केट की तेजी के बारे में बताती है बॉडी के नीचे और ऊपर जो लाइन को विक कहते हैं यह दिन की हाय और लो को रिप्रेजेंट करती है कैंडलेस्टिक हमें मार्केट की दिशा के बारे में भी बताती है बेसिक कैंडलस्टिक का उदाहरण नीचे दिया गया है

MOST IMPORTANT CANDLESTICK PATTERN 

  • अब हम पांच कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में समझेंगे इन पांच कैंडलेस्टिक में पूरी कैंडलेस्टिक पेटर्न समाया हुआ है हम स्टेप बाय स्टेप इन स्टडी करेंगे और ट्रेड कैसे किया जाता है यह भी जानेंगे बहुत आसान तरीके से

  • हम यहां पर जो ट्रेड करने का प्रोसेस समझेंगे वह अनकंवेंशनल वे है यह मेथड किसी भी किताब या वीडियो में नहीं बताया गया है इस मेथड का उद्देश्य यही है कि हम ट्रेड की डायरेक्शन में ट्रेड करते हैं हम इसे एग्जांपल्स के थ्रू समझाया हुआ है

  • इन सभी कैंडलेस्टिक पेटर्न्स को प्रयोग करते समय हम एक टूल का प्रयोग करेंगे वह टूल 44 मूविंग एवरेज बैंड रहेगा  जब 44 मूविंग एवरेज बैंड राइजिंग रहे और प्राइस मूविंग एवरेज को सपोर्ट ले रही हो तब हमें उसे सपोर्ट पॉइंट पर बुलिश कैंडल को सर्च करना है और उस पर ट्रेड करना है इस मेथड का यूज करेंगे इसे हम कुछ उदाहरण से समझेंगे

1) BIG GREEN CANDLE 

  • बिग ग्रीन कैंडल को ट्रेड करने के लिए हम चार्ट पर इसे फंड करना होगा बिग ग्रीन कैंडल हमें 44 मूविंग एवरेज बैंड राइजिंग के सपोर्ट पर फाइंड करना है क्योंकि हमें ट्रेंड के डायरेक्शन में ही ट्रेड करना है और यही राइट way है कैंडलेस्टिक को ट्रेड करने का यह अनकंवेंशनल वे है एंट्री एग्जिट स्टॉप लॉस सब हम नीचे की इमेज में बता रहे हैं तो इसे फॉलो करें बिग ग्रीन कैंडल हमें यह बात बता रही होती है की मार्केट में अच्छी बाइंग स्ट्रैंथ है इस कारण से ऐसी फॉर्मेशन बनती है

BIG GREEN CANDLE

2) SHOOTING STAR 

  • शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न एक बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है इस कैंडलेस्टिक पेटर्न को ट्रेड करने के लिए हमें फॉलिंग 44 मूविंग एवरेज बैंड के रेजिस्टेंस लेवल पर शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न को सर्च करना है जैसा कि नीचे एग्जांपल में समझाया हुआ है शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें यह बात बता रहा होता है की मार्केट में अच्छी सेलिंग स्ट्रैंथ है इसी कारण से ऐसी फॉर्मेशन बनती है शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न को ट्रेड करने का ये अनकंवेंशनल वे है

SHOOTING STAR

3) BIG RED CANDLESTICK PATTERN

  • बिग रेड कैंडल को ट्रेड करने के लिए हम चार्ट पर इस फाइंड करना होगा बिग रेड कैंडल हमें 44 मूविंग एवरेज बैंड folling के resistance पर फाइंड करना है क्योंकि हमें ट्रेंड के डायरेक्शन में ही ट्रेड करना है और यही राइट way है कैंडलेस्टिक को ट्रेड करने का यह अनकंवेंशनल वे है एंट्री एग्जिट स्टॉप लॉस सब हम नीचे की इमेज में बता रहे हैं तो इसे फॉलो करें बिग रेड कैंडल हमें यह बात बता रही होती है की मार्केट में अच्छी selling स्ट्रैंथ है इस कारण से ऐसी फॉर्मेशन बनती है 

BIG RED CANDLESTICK PATTERN

4) HAMMER CANDLESTICK PATTERN 

  • हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न एक बुलिश फॉर्मेशन कैंडलेस्टिक पेटर्न है हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न को ट्रेड करने के लिए हमें 44 मूविंग एवरेज बैंड के राइजिंग के सपोर्ट लेवल पर हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न को सर्च करना होगा हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न को ट्रेड करने का यह अनकंवेंशनल वे है इस ट्रेड करने का सेटअप नीचे एग्जांपल में समझाया हुआ है हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें यह बात बता रहा होता है की मार्केट में अच्छी बाइंग स्ट्रैंथ है इसी कारण से ऐसी फॉर्मेशन चार्ट पर देखने को मिलती है

HAMMER CANDLESTICK PATTERN

5) DOJI CANDLESTICK PATTERN 

  • DOJI कैंडलेस्टिक पेटर्न को ट्रेड करने के लिए हमें इसे चार्ट पर 44 मूविंग एवरेज बैंड के राइजिंग या फॉलिंग पर इसे फाइंड करना होगा जैसा कि नीचे इमेज में समझाया हुआ है इसके अकॉर्डिंग हम अपनी एंट्री स्टॉप लॉस टारगेट क्वांटिटी आदि सेट करेंगे DOJI कैंडलेस्टिक पेटर्न एक indecision कैंडलेस्टिक पेटर्न है स्टॉक मार्केट में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला कैंडलेस्टिक पेटर्न DOJI कैंडलेस्टिक पेटर्न है DOJI कैंडलेस्टिक पेटर्न की ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस लगभग same होती है इस ट्रेड करना बहुत ही आसान है इसे हम अनकंवेंशनल वे की हेल्प से ट्रेड कर रहे हैं

DOJI CANDLESTICK

 

FAQ

कुल कितने कैंडलस्टिक पैटर्न हैं? 

बुलिश / बेयरिश / नूट्रियल

कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे समझें?

आमतौर पर कैंडल दो तरह की होती है बुलिश OR बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न | बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें खरीदी का संकेत देती है जबकि बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें  बिकवाली का संकेत देती है इन दोनों कैंडलेस्टिक के कलर भी होते हैं बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न ग्रीन कलर की होती है जबकि बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न रेड कलर की होती है

कौन सी कैंडलस्टिक खरीदने का संकेत देती है?

बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न हमें खरीदने का संकेत देती है बुलिश कैंडलेस्टिक पेटर्न में बुलिश इंगुलफिंग पैटर्न हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न आदि शामिल है

कौन सा कैंडलस्टिक पैटर्न सबसे अच्छा है?

DOJI कैंडलेस्टिक पेटर्न सबसे परफेक्ट कैंडलेस्टिक पेटर्न है और ट्रेडर और इन्वेस्टर द्वारा सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला कैंडलेस्टिक पेटर्न है यह कैंडलेस्टिक पेटर्न मार्केट की अनसर्टेंटी को दर्शाता है

कैंडलस्टिक आपको क्या बताता है?

कैंडलेस्टिक की हेल्प से हम दिन भर के कारोबार को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं जैसे की मार्केट की ओपन प्राइस हाई लो क्लोज प्राइस को हम आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और दिन भर का जो कारोबार हुआ है उसे हम आसानी से देख सकते हैं अगर कैंडलेस्टिक पेटर्न ग्रीन कलर का है तो उसे दिन खरीदारी हुई है इसके विपरीत अगर कैंडलेस्टिक का कलर रेड है तो उसे दिन मार्केट में बिकवाली हुई है

क्या कैंडलस्टिक पैटर्न हमेशा काम करता है?

नहीं स्टॉक मार्केट में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो 100% वर्क करती है यह एक प्रोबेबिलिटी का गेम है

CONCLUSION 

  • कैंडलेस्टिक पेटर्न काफी लंबे समय से चल रहा है यह टेक्निकल एनालिसिस की तरह ही काम करता है कैंडलेस्टिक को हम मूविंग एवरेज के साथ जोड़कर इसका प्रयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं स्वयं ट्रेडिंग के लिए हम दिल्ली के अंदर को फॉलो करना चाहिए मार्केट में बहुत सारी कैंडलेस्टिक पेटर्न से जिनका प्रयोग किया जाता है फॉर एग्जांपल पुलिस इंगुलफिंग हमर शूटिंग स्टार दो जी एक्स्ट्रा कैंडल हमें मार्केट के ट्रेंड को बताती है और कुछ ऐसी कैंडल्स भी है जो मार्केट के कंटीन्यूअस रिवर्सल के बारे में बताती है

आज हम इस पोस्ट मे candlestick pattern को कैसे ट्रेड करे को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment