Double Bottom Chart Pattern Trading Strategy | डबल बॉटम चार्ट पैटर्न ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इन हिंदी

What is Double Bottom Chart Pattern 

  • स्टॉक मार्केट मे चार्ट पर रिपीटेडली बनने वाले पैटर्न को चार्ट पेटर्न कहते है चार्ट पेटर्न की हेल्प से हम सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस OR ट्रेंड लाइन को आसानी से ड्रॉ कर सकते हैं चार्ट पेटर्न हम हिस्टॉरिकल डाटा पर ट्रेंड लाइन की हेल्प से ड्रा करते है यह अलग-अलग शेप के होते हैं

  • डबल बॉटम चार्ट पेटर्न हम चार्ट्स पर आसानी से फाइंड आउट कर सकते हैं नीचे हम आसान एग्जांपल के थ्रू इसे समझाया है डबल बॉटम को हम दो तरह से ट्रेड करेंगे पहले मेथड कन्वेंशनल वे के थ्रू हम डबल बॉटम को ट्रेड करेंगे दूसरा हम अनकंवेंशनल वे की हेल्प से डबल बॉटम चार्ट पेटर्न को ट्रेड करेंगे

Psychology of Support and Resistance 

  • हम सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस के बारे मे जानेगे यह कब और कहा पर बनते है जब प्राइस लगातार गिर रहा होता है और वह  जिस पॉइंट पर जाकर अपनी गिरावट को रोकता है वह एक सपोर्ट लेवल बनता है उस सपोर्ट लेवल से एक बाइंग आती है

  • और प्राइस ऊपर जाने लगता है कुछ दिनो की तेजी के बाद प्राइस फिर से उसे सपोर्ट या डिमांड जॉन की ओर आती है उसे जॉन मे बहुत बड़ी क्वांटिटी मे बाइंग ऑर्डर्स लगे होते हैं जिसके कारण प्राइस को ऊपर जाना ही होता है और इस तरह डबल बॉटम का निर्माण होता है

Chart Pattern Double Bottom Trading Strategy How To Work 

  • हमे DAILY OR WEEKLY टाइम फ्रेम पर चार्ट पर डबल बॉटम फॉर्मेशन को सर्च करना होगा हम इसे स्टॉक बाय स्टॉक जाकर ट्रैक करेगे या हम स्कैनर की हेल्प से भी फाइंड आउट कर सकते है यह बहुत आसान है इस तरह से हम वीकेंड मे डबल बॉटम को फाइंड आउट करेगे

  • और नेक्स्ट डे इसे एग्जीक्यूट करेगे हम यहा पर 44 मूविंग एवरेज बैंड की हेल्प से भी UP TREND में डबल बॉटम को फाइंड करके ट्रेड ले सकते हैं यहा पर विनिंग रेश्यो अच्छा मिलेगा क्योकि यह पर TREND की डायरेक्शन में TRADE कर रहे हैं और कहा जाता है की  “trend is your friend”

  • डबल बॉटम चार्ट पेटर्न को ट्रेड करने के दो तरीके हैं जो हमने नीचे आसानी से समझाया है
  • Swing Trading Strategy Bollinger Band | प्रॉफिटेबल स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इन हिंदी
1. CONVENTIONAL WAY TO TRADE DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

CONVENTIONAL WAY TO TRADE DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

  • Chart Pattern Double Bottom Trading Strategy : यह सिंपल मेथड है इस मेथड की बात हर जगह की जाती है LIKE बुक्स वीडियो आदि में यही समझाया जाता है नेकलाइन के ब्रेकआउट पर हम अपनी एंट्री बनाएंगे और बॉटम हमारा स्टॉप लॉस रहेगा इस तरह से हम डबल बॉटम में अपनी एंट्री एग्जीक्यूट करते हैं यह एक कन्वेंशनल WAY है डबल बॉटम को ट्रेड करने का |
2. UNCONVENTIONAL WAY TO TRADE DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

UNCONVENTIONAL WAY TO TRADE DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

  • Chart Pattern Double Bottom Trading Strategy : इसके विपरीत हम अनकंवेंशनल से डबल बॉटम को ट्रेड करेंगे इस मेथड के बारे में कहीं पर भी बात नहीं की जाती है इसमें हम FIRST एंट्री सेकंड बॉटम पर ग्रीन कैंडल के क्लोज होने पर नेक्स्ट डे जैसे ही ग्रीन कैंडल का हाई ब्रेक होता है हम हमारी एंट्री एग्जीक्यूट करेंगे सेकंड एंट्री हम नेकलाइन के ब्रेकआउट पर करेंगे
  • जैसे ही नेकलाइन पर ग्रीन कैंडल का हाई ब्रेक होता है तो हम हमारी एंट्री एग्जीक्यूट करेंगे इस तरह के डबल बॉटम चार्ट पेटर्न को ट्रेड करने से हमें बहुत अच्छा मुनाफा बन सकता है तो इस तरह के चार्ट पेटर्न को चार्ट्स पर फाइंड आउट करें और ट्रेड करने की कोशिश करें

Setup Rules For Going Long

Entry

  • डबल बॉटम चार्ट पेटर्न मे हम फर्स्ट एंट्री अनकंवेंशनल वे से करेगे जब सेकंड बॉटम पर ग्रीन कैंडल बने और हाय ब्रेक होने पर हम उसे ट्रेड में एंट्री करेगे सेकंड एंट्री हम तब करेगे जब डबल बॉटम का रेजिस्टेंस लेवल पर ग्रीन कैंडल का हाइ ब्रेक होगा इस मेथड मे हम दो बार एंट्री करेगे इस एंट्री लेवल में हम  पिरामिड स्टेप को फॉलो कर रहे है इस तरह अगर दो ट्रेड भी हमारी डायरेक्शन मे जाती है तो हमे बहुत अच्छा प्रॉफिट होगा

Stop loss 

  • डबल बॉटम चार्ट पेटर्न मे हमारे दो स्टॉप लॉस पॉइंट होगे फर्स्ट जो हमारी अनकंवेंशनल वे से लिया है सेकंड रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक होने पर हमने एंट्री बनाई है इन दोनों के low पर हमारा स्टॉप लॉस होगा

Quantity 

  • हमारे TOTAL कैपिटल के 1% रिस्क के अनुसार हम हमारी क्वांटिटी को कैलकुलेट करेगे उदाहरण के लिए अगर हमारा कैपिटल 10 लाख का है तो इसके अकॉर्डिंग 1% रिस्क ₹10000 होती है तो हम प्रत्येक ट्रेड में ₹10000 की रिस्क लेगे
  • Entry-stop loss (100-90 = 10)
  • 10000/10 = 1000 qty
  • फर्स्ट 500 क्वांटिटी हम अनकंवेंशनल वे के अकॉर्डिंग बाय करेगे  और सेकंड 500 क्वांटिटी हम रेजिस्टेंस लेवल के ब्रेक होने पर बाय करेगे

Target 

  • डबल बॉटम चार्ट पेटर्न मे हम अपना टारगेट फर्स्ट सपोर्ट पॉइंट से रेजिस्टेंस लेवल का डिफरेंस का 2 गुना हमारा टारगेट होगा

For Example 

APOLLO HOSPITALS DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

HCL TECH DOUBLE BOTTOM

ICICI BANK DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

  • ऊपर दिए गए एग्जांपल में हम कन्वेंशनल अनकंवेंशनल 44 मूविंग एवरेज बैंड  इन तीनों की हेल्प से हम डबल बॉटम चार्ट पेटर्न को समझा है इन तीनों के एग्जांपल ऊपर दिए गए हैं इन्हें हम आसानी से समझ सकते हैं नीचे एक एग्जांपल को एक्सप्लेन किया गया है जिसे देखकर हम आसानी से अपनी ट्रेड का प्लान कर सकते हैं हमें अपनी एंट्री स्टॉप लॉस क्वांटिटी टारगेट रिस्क पर ट्रेड इन सब के बारे में नीचे आसानी से समझाया गया है और अपनी हर एक ट्रेड को इसी अकॉर्डिंग प्लेन करना है

FOR EXAMPLE

 

Entry  100.0000000000000
Stop loss 90.00000000000000
Qty  10000
Target  120
Risk amount  10000
Portfolio amount 10,00000

FAQ

डबल बॉटम चार्ट पैटर्न क्या है ?
डबल बॉटम चार्ट पेटर्न एक रिवर्सल पैटर्न है यह एक लंबी मंदी के बाद रिवर्सल का संकेत देता है

आप डबल बॉटम पैटर्न की पहचान कैसे करते हैं ?

डबल बॉटम चार्ट पर पैटर्न को पहचानने का सबसे आसान तरीका है इसकी फॉर्मेशन W के आकार की होती है यह एक रिवर्सल चार्ट पेटर्न है

मुझे डबल बॉटम कब खरीदना चाहिए ?

डबल बॉटम चार्ट पेटर्न को बाय करने के दो तरीके हैं पहला तरीका कन्वेंशनल और दूसरा अनकंवेंशनल है कन्वेंशनल तरीके में हम डबल बॉटम के नेकलाइन ब्रेकआउट होने पर अपनी एंट्री एग्जीक्यूट करते हैं जबकि अनकंवेंशनल वे में हम जब सेकंड बॉटम पर ग्रीन कैंडल क्लोज होती है तो वहां पर हम बाय करते हैं

मैं अपना डबल बॉटम कहां बेच सकता हूं ?

हमें डबल बॉटम चार्ट पेटर्न को नेकलाइन ब्रेकआउट कैंडल के दो गुना टारगेट पर सेल करना है

क्या डबल बॉटम अपट्रेंड में हो सकता है ?

डबल बॉटम चार्ट पेटर्न हमेशा एक मंदी में बनता है और यह एक रिवर्सल चार्ट पेटर्न है यह हमें बताता है की मंदी का समय समाप्त होकर तेजी की ओर बढ़ रहा है

CONCLUSION

  • Chart Pattern Double Bottom Trading Strategy : डबल बॉटम चार्ट पेटर्न को हम दो तरीके से ट्रेड कर सकते हैं पहला तरीका कन्वेंशनल और दूसरा अनकंवेंशनल वे है कन्वेंशनल वे की बात हर जगह की जाती है लाइक वीडियो बुक्स आदि में लेकिन अनकंवेंशनल वे की बात कहीं पर नहीं होती हमने अनकंवेंशनल वे पर ज्यादा फोकस किया है अगर हमें इस तरह की ट्रेड MONTH में दो बार भी मिल जाती है और हमारे टारगेट अचीव हो जाते हैं तो हमें बहुत अच्छा मुनाफा होने की संभावनाएं होती है यह एक रिवर्सल चार्ट पेटर्न है इसे चार्ट्स पर फाइंड आउट करें और ट्रेड करें धन्यवाद |

आज हम इस पोस्ट मे Chart Pattern Double Bottom Trading Strategy  को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment