How To Trade in Stock Market | स्टॉक मार्किट मे कैसे ट्रेड करे ?

How To Trade in Stock Market

  • स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने की जानकारी को हासिल करना इतना आसान नहीं है इसे समझने के लिए हमें स्टॉक मार्केट की स्टडी और बैक टेस्ट करना होगा इन सब चीजों को समझने के लिए कम से कम सिक्स मंथ से 3 साल का वक्त लगता है
  •  इक्विटी मार्केट में ट्रेड कैसे करते हैं यह जानने से पहले हम कुछ पॉइंट को mind में सेट कर लेना चाहिए
  •  शेयर बाजार एक जोखिम भरा मार्केट है हम यहां पर पैसा बना भी सकते हैं और गवा भी सकते हैं
  •  स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का कोई गोल्डन रूल नहीं है
  •  स्टॉक मार्केट का ट्रेंड जानना बहुत जरूरी है
  •  स्टॉक मार्केट में सलाह देने वाले से सावधान रहे हम इस तरह से किसी के झांसे में फंस सकते हैं  

How to Trade in Stock Market फॉर बिगनर्स

  • How to trade in stock market : स्टॉक मार्केट की शुरुआत हमेशा इक्विटी मार्केट से करनी चाहिए स्टॉक मार्केट एक ऐसा वित्तीय बाजार है जिसमें वित्तीय संसाधनों का व्यापार किया जाता है जैसे स्टॉक कमोडिटी बॉन्ड आदि यहां पर स्टॉक या अंडरलाइन एसेट की प्राइस up जाने पर फायदा होता है उसके विपरीत अगर प्राइस गिरती है

  • तो नुकसान भी हो सकता है स्टॉक मार्केट डिमांड और सप्लाई पर काम करता है अगर किसी शेयर की डिमांड ज्यादा है तो उसकी प्राइस बढ़ने के चांसेस बहुत ज्यादा होते हैं इसके विपरीत अगर किसी स्टॉक की सप्लाई ज्यादा है तो उसके गिरने के चांसेस से ज्यादा होते हैं

  •  स्टॉक मार्केट में कंपनियों को अपनी पूंजी के शेयर को बेचकर खुद के लिए फंड की व्यवस्था करने की अनुमति देता है दूसरी ओर वहीं शेयर निवेशकों को किसी कंपनी की हिस्सेदारी बनने की अनुमति देता है
  • Risk Management in Stock Market | स्टॉक मार्किट मे रिस्क मैनेजमेंट क्या है ?

 बिगिनर्स स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करें ?

  •  अगर हम स्टॉक मार्केट में काम करते हैं तो हम स्टॉक को खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं
  •  खरीदना  किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने का मकसद यह होता है कि वह आने वाले टाइम में हमारे द्वारा खरीदी हुई प्राइस से ऊपर जाएगा और हमें मुनाफा होगा
  •  बेचना  अगर हमें किसी स्टॉक के डायरेक्शन डाउन ट्रेंड में नजर आ रही है तो हम उसे स्टॉक को शार्ट करके पैसा बना सकते हैं       

 शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें ?

  • स्टॉक मार्केट की शुरुआत करने से पहले हमें कुछ पॉइंट्स का ध्यान रखना होगा
  • सबसे पहले हमें डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा
  • किसी भी स्टॉक में ट्रेड करने से पहले हम एनालिसिस करना होगी एनालिसिस भी हम इस मेथड से करेंगे जो हमने सीखा है जिस पर हमने बैक टेस्ट किया है उसे मेथड की हेल्प से ही हम स्टॉक सिलेक्शन करेंगे
  • अपनी रिस्क के अकॉर्डिंग हम स्टॉक में निवेश करेंगे

 स्टॉक मार्केट सीखे

  • How to trade in stock market :  स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए हम ऑनलाइन कोर्स की हेल्प ले सकते हैं साथ ही हम ट्रेडिंग से रिलेटेड बुक्स को भी रीड कर सकते हैं आजकल इंटरनेट पर बहुत सारे ट्रेडिंग से रिलेटेड कोर्स फ्री में अवेलेबल है हम अपनी स्टार्टिंग इन कोर्स को लर्न करके कर सकते हैं स्टॉक मार्केट सीखते समय हमें टेक्निकल एनालिसिस पर पूरा फोकस रखना चाहिए और अपनी एक सिस्टम को डेवलप करना चाहिए और लगातार उसे पर अभ्यास करना चाहिए जब हमारा कॉन्फिडेंस अच्छा हो तो हमें ट्रेड अपनी रियल अकाउंट पर ट्रेड करना चाहिए

 स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें और WEALTH CREAT कैसे कमाए

  • How to trade in stock market स्टॉक मार्केट में निवेश करने का सबका मकसद एक ही होता है यहां से प्रॉफिट जनरेट करना शेयर मार्केट में हम निम्न तरीकों से पैसा कमा सकते हैं

  •  इन्वेस्टमेंट – हम अपनी एनालिसिस के अकॉर्डिंग शेयर का चुनाव करते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि आने वाले कुछ समय में वह हमारे द्वारा ली हुई प्राइस से ऊपर रहे और इस तरह से हमें वहां पर प्रॉफिट होता है
  •  डिविडेंड इनकम – कंपनी के प्रॉफिट होने पर वह अपने शेयरधारकों को उसे प्रॉफिट से डिविडेंड इनकम देता है

  •  शॉर्ट सेलिंग – हम किसी स्टॉक को शार्ट करके भी पैसा बना सकते हैं पहले शेयर को बेचा जाता है  और उम्मीद की जाती है कि वह हमारे द्वारा बेची हुई कीमत से और नीचे चला जाए तो हमें वहां पर मुनाफा होता है यह सुविधा सिर्फ डेरिवेटिव अंडरलाइन एसेट में ही है इक्विटी मार्केट में इसका यूज़ नहीं किया जा सकता

  •  डेरिवेटिव मार्केट –  हम फ्यूचर एंड ऑप्शंस की हेल्प से भी मार्केट में पैसा आसानी से कमा सकते हैं फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट सट्टा लगाने जैसा है यहां पर किसी अंडरलाइन एसेट पर शर्त लगाई जाती है कि वह किस डायरेक्शन में मूव करेगा

 कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए ?

  • किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले हमें उसकी एनालिसिस करनी होती है यह एनालिसिस हम टेक्निकल या फंडामेंटल की हेल्प से कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर हम टेक्निकल एनालिसिस का यूज़  कर रहे हैं तो हमने यहां पर एक सिस्टम डेवलप किया होगा 44 moving average band | उस सिस्टम के अकॉर्डिंग हम स्टॉक को फाइंड आउट करेंगे और 44 मूविंग एवरेज band के राइजिंग या फॉलिंग के अकॉर्डिंग हम अपना ट्रेडिंग डिसीजन लेंगे

  • हमें कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए इससे रिलेटेड हमने काफी स्ट्रेटजी  इस ब्लॉक पर शेयर की हुई है कृपया उन्हें रीड करें

FAQ

मैं फ्री में स्टॉक मार्केटिंग कैसे सीख सकता हूं ?

आजकल हम आसानी से फ्री में स्टॉक मार्केट यूट्यूब ब्लॉग से आसानी से सीख सकते हैं

एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है ?

आजकल होल्डिंग शेयर को बेचने पर कोई पैसा नहीं लगता सिर्फ हमें गवर्नमेंट चार्ज देने होते हैं

ट्रेडिंग के लिए कितनी पूंजी चाहिए ?

स्टार्टिंग में हमें ट्रेडिंग करने के लिए 5 से 10K की आवश्यकता पड़ती है

डीमैट अकाउंट खोलने में कितना पैसा लगता है ?

आजकल बहुत सी ब्रोकरेज कंपनियों फ्री में डीमैट अकाउंट ओपन करती है और कुछ कंपनियों का इयरली चार्ज 300 से ₹500 होता है

शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार कैसे सीखें ?

स्टार्टिंग में स्टॉक मार्केट सीखने के लिए हम उन लोगों को फॉलो करना होगा जो ऑलरेडी स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं LIKE VIJAY KEDIA

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे की जाती है ?

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए हमें डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा और फिर किसी भी कंपनी के शेयर को बुय और सेल करना होगा

1 दिन में शेयर बाजार में कितना CAPITAL कमा सकते हैं ?

स्टॉक मार्केट में एक दिन में हम कितना भी CAPITAL कमा सकते हैं डिपेंड यह करता है हमारा कैपिटल कितना लगा हुआ है

क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं ?

हां हम आसानी से 500₹ से शेयर बाजार में स्टार्टिंग कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट करके |

CONCLUSION

  • स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने के लिए हमें काफी कुछ चीजों का नॉलेज होना बहुत जरूरी है जैसे ट्रेंड किस डायरेक्शन में जा रहा है इंडिकेटर क्या होते हैं इनका USE कैसे किया जाता है फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस को सीखा जाता है उसके बाद ही हम स्टॉक मार्केट में आसानी से ट्रेड कर सकते हैं तो पहले स्टॉक मार्केट के इन पहलुओं को सीखे

तो दोस्तो आज आपने इस पोस्ट मे How to trade in stock market को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

2 thoughts on “How To Trade in Stock Market | स्टॉक मार्किट मे कैसे ट्रेड करे ?”

Leave a comment