8 Most Popular Option Trading Strategies in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीति इन हिंदी

8 Most Popular Option Trading Strategies 

ट्रेडर अक्सर उन ऑप्शंस की स्ट्रेटेजी को थोड़ी समझ के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग मे  प्रयोग करते है जो उनके लिए आसान होती है जो ट्रेडिंग मे होने वाले जोखिम को काम करती है और रिटर्न को बढ़ती है थोड़े प्रयास से ट्रेडर आसानी से ऑप्शंस ट्रेडिंग को सीख कर लाभ कमा सकता है यह 8 Option Strategies  है जो हर ऑप्शन ट्रेडर को जानना चाहिए 

IMPORTANT POINTS  

  • ऑप्शन ट्रेडिंग कठिन लग सकती है लेकिन ऐसी कई सिंपल स्ट्रैटेजिक होती है जिनका प्रयोग अधिकांश निवेशक अपने रिटर्न बढ़ाने  मार्केट की डायरेक्शन मे ट्रेड लगाने मौजूदा स्थितियों को हेज करने के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग का प्रयोग आसानी से कर सकते है
  •  कवर्ड कॉल कॉलर का उपयोग तब किया जाता है जब आपके पास पहले से ही अंडरलाइन शेयर में मौजूदा स्थिति होती है
  •  स्प्रेड मे एक ऑप्शन खरीदना और साथ ही दूसरा ऑप्शन बेचना शामिल है
  •  जब मार्केट ऊपर या नीचे जाता है तो लॉन्ग स्ट्रैडले एंड स्ट्रैंगल से प्रॉफिट किया जाता है 

Covered Call Option Strategies 

  •  कॉल ऑप्शन के साथ एक स्ट्रेटजी यह हो सकती है की  सिर्फ एक नेकेड कॉल ऑप्शन खरीदा जाए या हम एक बेसिक कवर्ड कॉल ऑप्शन राइटिंग कर सकते है यह एक पापुलर स्ट्रेटजी है क्योकि यहा से इनकम जेनरेट किया जा सकता है और अकेले स्टॉक पर लंबे समय तक टिके रहने की जोखिम को काम करता है  ट्रेड पेऑफ यह है कि आपको अपने शेयर एक निश्चित प्राइस पर  buy करने होते है और इसके साथ आउट ऑफ द मनी का कॉल सेल करते हैं हम सामान्य रूप से अंडरलाइन स्टॉक खरीदते है और साथ ही उन शेयर पर कॉल राइटिंग करते है
  • उदाहरण के लिए मान लीजिए कि एक निवेशक tata moter स्टॉक  का कॉल ऑप्शन का उपयोग कर रहा है जो प्रति कॉल ऑप्शन के 1500 शेयर्स को प्रतिनिधित्व करता है स्टॉक के प्रत्येक 1500 शेयर्स के लिए जो निवेशक खरीदना है  और tata motor शेयर्स  के आउट ऑफ द मनी कॉल ऑप्शन को सेल करते है इस स्ट्रेटजी को कवर्ड कॉल के रूप मे जाना जाता है
  •  निवेशक इस स्ट्रेटजी का उपयोग तब चुने सकते है जब उनके पास स्टॉक मे शार्ट टर्म  स्थिति हो और उनकी न्यूट्रल राय भी  हो सकती है कि  कॉल प्रीमियम की बिक्री के माध्यम से इनकम उत्पन्न करना चाहते हो या अंडरलाइन स्टॉक के प्राइस मे गिरावट से बचाव करना चाहते हो

  • ऊपर दिए गए लाभ और हानि ग्राफ मे देखे कि जैसे-जैसे स्टॉक की कीमत बढ़ती है कॉल से  जो हमे लॉस हो रहा होता है वह buy  किए हुए शेयर से हमे प्रॉफिट हो रहा होता है क्योकि निवेशक को कॉल बेचने से प्रीमियम प्राप्त होता है जैसे ही स्टॉक स्ट्राइक प्राइस के माध्यम से ऊपर की ओर बढ़ता है उन्हे प्राथमिक प्रीमियम होना स्टॉक प्राइस के तुलना में कुछ स्तर पर प्रभावित ढंग से स्टॉक को बेचने की अनुमति देता है कवर किए गए कॉल का प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ एक शर्ट नेकेड  पुट के प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ जैसा दिखता है

Bull Call Spread Option Strategies  

  • बुल कॉल स्प्रेड स्ट्रेटजी मे एक निवेशक एक विशिष्ट स्ट्राइक प्राइस पर कॉल खरीदता है जबकि उच्च स्ट्राइक प्राइस पर सम्मान संख्या मे कॉल भेजता भी है दोनो कॉल ऑप्शन की एक्सपायरी दे और अंडरलाइन एसेट समान होते है
  •  इस प्रकार की वर्टिकल स्पीड स्ट्रेटजी का उपयोग अक्सर तब किया जाता है जब कोई निवेशक अंडरलाइन एसेट पर बुलिश होता है और एसिड की कीमत मे वृद्धि की उम्मीद करता है इस स्ट्रेटजी का उपयोग करके निवेदक ट्रेडिंग मे अपने profit को सीमित करने मे सक्षम होता है साथ ही खर्च किए गए शुद्ध प्रीमियम को भी काम कर सकता है नेकेड call को बाय करना ओवरनाइट की तुलना में बोल कॉल स्प्रेड स्ट्रेटजी बेस्ट है

  •  ऊपर दिए गए प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ मे हम देख सकते हैं कि यह एक तेजी की स्ट्रैटेजी है इस स्ट्रेटजी को ठीक से क्रियान्वित करने के लिए ट्रेडर को ट्रेड पर लाभ कमाने के लिए इस स्टॉक की कीमत बढ़ाने की आवश्यकता होती है बुल कॉल स्प्रेड का ट्रेड पेऑफ यह है इस स्ट्रेटजी मे हमारा प्रॉफिट सीमित होता है इस तरह से बुल कॉल स्प्रेड का निर्माण किया जाता है

Bear Put Spread Option Strategies 

  • बियर पुट स्प्रेड स्ट्रेटजी वर्टिकल स्प्रेड का दूसरा रूप है इस स्ट्रेटजी मे निवेशक एक विशेष स्ट्राइक प्राइस पर एक साथ पुट ऑप्शन खरीदना है और काम स्ट्राइक प्राइस का समान संख्या मे पुट बेचता भी है और दोनो ऑप्शन एक ही अंडरलाइन एसेट के लिए खरीदे जाते है और उसकी एक्सपायरी डे भी समान होती है
  • इस स्ट्रेटजी का उपयोग तब किया जाता है जब trader के पास अंडरलाइन एसेट के बारे मे मंदी की भावना होती है और उसे उम्मीद होती है कि एसेट की कीमत मे गिरावट आएगी यह स्ट्रेटजी सीमित लाभ व हानि प्रदान करती है

  • ऊपर दिए गए प्रॉफिट एंड लॉस मे आप देख सकते है कि यह एक मंदी  की स्ट्रेटजी है इस स्ट्रेटजी को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए शेयर की कीमत मे गिरावट होनी चाहिए बियर पुट स्प्रेड का उपयोग करते समय आपका लाभ सीमित होता है लेकिन आपको प्रीमियम खर्च काम हो जाता है इस तरह से बियर फुट स्पीड का निर्माण किया जाता है

Long Straddle Option Strategies

  • एक लॉन्ग स्ट्रैडल ऑप्शन स्ट्रेटजी को तब बनाया जाता है जब निवेदक एक ही स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी डे के साथ एक ही अंडरलाइन एसेट का कॉल और पुट ऑप्शन खरीदता है एक निवेशक अक्सर इस स्ट्रेटजी का उपयोग तब करता है जब उसे विश्वास होता है कि अंडरलाइन एसिड की कीमत एक विशिष्ट सीमा से काफी आगे बढ़ जाएगी लेकिन वह अनिश्चित है कि यह मूव किस डायरेक्शन मे आएगा
  •  सैद्धांतिक रूप से यह स्ट्रेटजी निवेशकों को असीमित लाभ का अवसर प्रदान करती है निवेशक को होने वाला अधिकतम नुकसान उनके द्वारा पे किया गया प्रीमियम तक सीमित है

  • ऊपर दिए गए प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ मे ध्यान दे कि कैसे दो ब्रेक इवन प्वाइंट होते है यह स्ट्रेटजी तब लाभदायक हो जाती है जब स्टॉक किसी न किसी दिशा मे बड़ा मूव देता है निवेशक इस बात की परवाह नही करता है कि स्टॉक किस दिशा मे आगे बढ़ेगा भुगतान किए गए निदेशक की कुल प्रीमियम की तुलना मे यह एक बड़ा कदम है

Long Strangle Option Strategies

  • लॉन्ग स्ट्रांगल ऑप्शन स्ट्रेटजी मे निवेशक एक अलग स्ट्राइक प्राइस के साथ एक कॉल और एक पुट ऑप्शन खरीदता है एक आउट ऑफ द मनी कॉल और एक आउट ऑफ द मनी पुट ऑप्शन एक ही अंडरलाइन एसेट और एक्सपायरी डेट  के होने चाहिए एक निवेशक जो इस स्ट्रेटजी का उपयोग करता है उसका मानना है कि अंडरलाइन एसिड की कीमत मे बहुत बड़े उतार चढ़ाव हो सकते है लेकिन वह अनिश्चित है कि उतार-चढ़ाव किस दिशा मे हो  सकते है
  •  उदाहरण के लिए यह स्ट्रेटजी किसी कंपनी की कमाई जारी होने या किसी शुगर स्टॉक के लिए गवर्नमेंट ने एक्सपोर्ट बंद करने की मंजूरी से संबंधित किसी भी घटना की खबर पर दाब लगा सकते है दोनो ऑप्शन के लिए नुकसान दिए गए प्रीमियम तक सीमित है  स्ट्रांगल हमेशा स्ट्रैडल से काम  महगे होते हैं क्योंकि खरीदे जाने वाले ऑप्शन आउट ऑफ द मनी ऑप्शन होते है

 

  • ऊपर दिए गए प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ मे ध्यान दे कि कैसे दो ब्रेक इवन प्वाइंट होते है यह स्ट्रेटजी तब लाभदायक हो जाती है जब शेयर की कीमत ऊपर या नीचे होती है निवेश को इस बात की परवाह नही है कि स्टॉक किस दिशा मे जा रहा है 

Long Call Butterfly Spread Option Strategie

  • पिछली  स्ट्रेटजी के लिए दो अलग-अलग पड़ा या अनुबंधो के संयोजन की आवश्यकता होती थी कॉल ऑप्शन का उपयोग करते हुए एक लॉन्ग बटरफ्लाई मे एक निवेशक बिल स्प्रेड स्ट्रेटजी और बीयर स्प्रेड स्ट्रेटजी दोनो जोड़ देता है निवेशक यहा तीन अलग-अलग स्ट्राइक प्राइस का प्रयोग करता है सभी ऑप्शन सामान अंडरलाइन एसेट और एक्सपायरी डेट के होने चाहिए
  • उदाहरण के लिए काम स्ट्राइक प्राइस पर एक इन द मनी (itm) कॉल ऑप्शन खरीद कर जबकि दो एट द मनी (itm) कॉल ऑप्शन सेल  करे और एक आउट ऑफ द मनी (otm) खरीद कर एक लॉन्ग कॉल बटरफ्लाई स्प्रेड बनाया जाता है इस कॉल फ्लाई भी कहा जाता है इसका परिणाम शुद्ध डेबिट होता है एक निवेशक लॉन्ग कॉल बटरफ्लाई स्प्रेड मे प्रवेश तब करता है जब उसे लगता है कि स्टॉक एक्सपायरी डेट तक ज्यादा आगे नही बढ़ेगा

 

  • ऊपर दिए गए प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ मे ध्यान दे कि एटीएम स्ट्राइक के बिंदु पर जब स्टॉक एक्सपायरी तक अपरिवर्तित रहता है तो उसे अधिकतम लाभ कैसे प्राप्त होता है एटीएम स्ट्राइक से स्टॉक कितना दूर चला जाएगा प्रॉफिट एंड लॉस मे नकारात्मक बदलाव उतना ही अधिक होगा अधिकतमहानि तब होती है जब स्टॉक न्यूनतम स्ट्राइक प्राइस पर या उसके नीचे चला जाए इस स्ट्रेटजी मे सीमित लाभ और सीमित हानि होने की संभावना होती है
  • https://www.youtube.com/watch?v=6xIJVG4CRjk

Iron Condor Option Strategies 

  • आयरन कंडोर  स्ट्रेटजी मे निवेशक एक साथ एक बुल पुट स्प्रेड और एक बियर कॉल स्प्रेड रखता है आयरन कंडोर का निर्माण एक ओटीएम पुट को बेचने और कम स्ट्राइक के एक ओटीएम पुट को खरीदने से एक bull स्प्रेड का निर्माण होता है
  • Bear call स्प्रेड के निर्माण के लिए एक ओटीएम कॉल को  बेचना होता है और एक ओटीएम कॉल को अच्छा स्टाइल  प्राइस पर खरीदना होता है  सभी ऑप्शन की एक्सपायरी day समान होती है और यह सभी एक ही अंडरलाइन एसेट होते है आमतौर पर put और कॉल स्प्रेड की चौड़ाई समान होती है ऐसे ट्रेडिंग स्ट्रेटजी की संरचना नेट प्रीमियम कमाने के लिए डिजाइन किया गया है इसका main उद्देश्य एक स्टॉक की कम वोलैटिलिटी का प्रयोग करना है कई ट्रेडर इस स्ट्रेटजी का प्रयोग छोटे मात्रा मे प्रीमियम के अवसर के रूप मे देखते हैं

  • ऊपर दिए गए प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ मे देखे कि जब स्टॉक अपेक्षाकृत  व्यापक ट्रेडिंग रेंज मे रहता है तो अधिकतम लाभ होता है इसके परिणाम स्वरुप निवेशकों को ट्रेडिंग के  दौरान प्राप्त कुल शुद्ध क्रेडिट अर्जित हो सकता है शॉर्ट स्ट्राइक के माध्यम से स्टॉक जितना दूर चला जाता है पुट के लिए कम और कॉल के लिए लॉस से ज्यादातर लॉस नही होगा
  •  नुकसान की तुलना मे लाभ काफी अधिक होता है आमतौर पर देखने को मिलता है की एक्सपायरी डे तक छोटे लाभ होने की संभावना होती है

Iron Butterfly Option Strategies

  • आयरन बटरफ्लाई Option Strategies मे एक निवेशक एक itm पुट भेजेगा और एक otm पुट खरीदेगा साथ ही atm कॉल भी बचेगा और otm कॉल खरीदेगा सभी ऑप्शन की एक्सपायरी दे समान होते है और एक ही अंडरलाइन एसेट होते हैं हालाकि यह  स्ट्रेटजी बटरफ्लाई स्प्रेड के समान है इसमे कॉल औरपुट दोनो का प्रयोग किया जाता है इस स्ट्रेटजी में हम atm streddle sell  इस निर्माण को दो स्प्रेड के रूप मे भी सोच सकते है दोनो स्प्रेड के लिए समान चौड़ाई होना आम बात है
  •  लॉन्ग otm कॉल  असीमित उलटफेर से बजाते है जबकि लॉन्ग otm पुट  गिरावट से बचाता है उपयोग किए गए ऑप्शन की स्ट्राइक price के आधार पर प्रॉफिट लॉस  एक सीमा के भीतर सीमित है निवेशक इस स्ट्रेटजी को बहुत पसंद करते है
  • ऊपर दिए गए प्रॉफिट एंड लॉस ग्राफ मे ध्यान दे कि लाभ की अधिकतम संभावना तब बनती है जब स्टॉक के बेचे जाने वाले कॉल और पुट एटीएम स्ट्राइक पर रहता है अधिकतम लाभ प्राप्त प्रीमियम है अधिकतम नुकसान तब होता है जब स्टॉक लॉन्ग कॉल स्ट्राइक से ऊपर या लॉन्ग पुट से नीचे चला जाता है

FAQ 

SIDEWAYS मार्केट में ऑप्शन की कौन सी स्ट्रेटजी से INCOME बनाया जा सकता है?

शॉर्ट स्ट्रैडल की हेल्प से हम sideways मार्केट मे पैसा बना सकते है शॉर्ट स्ट्रैडल का उपयोग तब किया जाता है जब मार्केट sideways हो इस स्ट्रेटजी की शुरुआत एक कॉल बेचकर और एक पुट  बेचकर करते है

आयरन कंडर क्या होता है?

जब स्टॉक अपेक्षाकृत  व्यापक ट्रेडिंग रेंज मे रहता है तो अधिकतम लाभ होता है इसके परिणाम स्वरुप निवेशको को ट्रेडिंग के  दौरान प्राप्त कुल शुद्ध क्रेडिट अर्जित हो सकता है शॉर्ट स्ट्राइक के माध्यम से स्टॉक जितना दूर चला जाता है पुट के लिए कम और कॉल के लिए लॉस से ज्यादातर लॉस नही होगा नुकसान की तुलना मे लाभ काफी अधिक होता है आमतौर पर देखने को मिलता है की एक्सपायरी डे तक छोटे लाभ होने की संभावना होती है

CONCLUSION

  • ऑप्शन मे ऐसी कई स्ट्रेटजी है जो हमारे लॉस को सीमित करने और रिटर्न को बढ़ाने मे मदद करती है कवर्ड कॉल कॉलर उन लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो पहले से ही अंडरलाइन ऐसेट मे निवेश कर चुके है जबकि स्ट्रैडल  और स्ट्रांगल का उपयोग स्थित स्थापित करने के लिए किया जाता है जब मार्केट अपट्रेंड मे होतो है

    आज हम इस पोस्ट मे 8 Most Popular Option Trading Strategies के बारे मे विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

2 thoughts on “8 Most Popular Option Trading Strategies in Hindi | ऑप्शन ट्रेडिंग रणनीति इन हिंदी”

Leave a comment