Support Level क्या है | इसे चार्ट पर कैसे यूज़ करे ?

Support Level क्या है ? 

  • सपोर्ट या Support Levels  एक ऐसेट का वह प्राइस है जो एक लिमिटेड टाइम के लिए प्राइस को उसे लेवल पर होल्ड रखना है और प्राइस को नीचे नही जाने देता 
  • एक ऐसेट का सपोर्ट लेवल जब बनता है जब प्राइस down हो तो buyer उस लेवल पर बाइंग स्टार्ट करते है टेक्निकल एनालिसिस मे इस सपोर्ट लेवल को लाइन के रूप में चार्ट पर drow किया जाता है सपोर्ट लाइन फ्लैट या शेप्ड करती हुई up ya डाउन हो सकती है 
  • इसके अलावा सपोर्ट के और एडवांस्ड इंडिकेटर की पहचान के लिए अन्य टेक्निकल इंडिकेटर और चार्टिंग टेक्निक्स का उसे प्रयोग किया जाता है 

IMPORTENT POINTS 

  • सपोर्ट लेवल एक प्राइस पॉइंट को दर्शाता है जिससे किसी भी ऐसेट को उसे लेवल के नीचे जाने  में समस्या आती है सपोर्ट लेवल को हम विभिन्न टेक्निकल इंडिकेटर का प्रयोग करके या सिंपल ट्रेंडलाइन ड्रॉ करके भी सपोर्ट लेवल्स बनाए जा सकते है
  •  ट्रेंडलाइन और मूविंग एवरेज की हेल्प से डायनेमिक सपोर्ट लेवल्स ड्रॉ कर सकते है

सपोर्ट लेवल क्या कहता है ?

  • सामान्य फाइनेंस के संदर्भ में सपोर्ट लेवल वो लेवल है जिस पर buyer सामान्यत एक स्टॉक मे बाइंग करते है इससे संकेत मिलता है कि स्टॉक की प्राइस उस लेवल से नीचे नही जाएगी लेकिन कभी-कभी जो सपोर्ट लेवल बने होते है वह ब्रेकडाउन भी हो जाते है तब प्राइस नीचे के सपोर्ट लेवल्स की ओर जाती नजर आती है 
  • स्टॉक के सपोर्ट लेवल लिमिटऑर्डर्स या केवल ट्रेडर और इन्वेस्टर की मार्केट एक्शंन द्वारा बनाया जा सकता है 
  • सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस टेक्निकल एनालिसिस के मूल है फंडामेंटल एनालिसिस में स्टॉक के भविष्य की दिशा निर्धारित करने के लिए कंपनी की परफॉर्मेंस हिस्ट्री ध्यान मे रखा जाता है जबकि टेक्निकल एनालिसिस प्राइस के पैटर्न और ट्रेंड का ध्यान रखा जाता है ट्रेड मे एंट्री और एग्जिट प्वाइंट का प्लान बनाने के लिए ट्रेडर्स सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस का प्रयोग करते है 
  • यदि किसी चार्ट पर प्राइस एक्शन सपोर्ट लेवल को ब्रेक करता है तो  इसे शॉर्ट पोजिशन के लिए देख सकते है ट्रेडर और भी other इंडिकेटर की हेल्प ले सकते है यदि ब्रेकडाउन किसी अप ट्रेड मे हुआ है तो यह रजिस्टेंस का संकेत होता है 
  • https://www.youtube.com/watch?v=r2LzjTUs3lo

सपोर्ट लेवल का EXAMPLE

  • मान लीजिए कि हम टाटा मोटर कंपनी के शेयर के प्राइस का पास्ट का डाटा स्टडी कर रहे है जिसका सिंबल टाटा मोटर है हम कंपनी मे लांग पोजीशन की राइट एंट्री का वेट कर रहे है पिछले 1 साल से टाटा मोटर का शेयर प्राइस 375 से 530 के बीच ट्रेड किया है जिस टाइम हम टाटा मोटर का अध्ययन कर रहे है 
  • उसे वक्त शेयर की प्राइस 375 रुपए  है आने वाले कुछ मंथ मे इसकी प्राइस 500₹ के आसपास चली जाती है फिर से वहा से गिरावट आती है और प्राइस 390 का सपोर्ट लेकर वहा से प्राइस ऊपर जाती है इस तरह से एक रेंज मे ट्रेड करते हुए टाटा मोटर बुलिश ब्रेकआउट देता है और यहा से प्राइस लगभग 650₹ तक चली जाती है इस तरह से टाटा मोटर्स के शेयर सपोर्ट लेवल पर प्राइस बाउंस की और फाइनली प्राइस ने सक्सेसफुल ब्रेकआउट दिया  

 

सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस में डिफरेंस

  • How To Trade Support Levels सपोर्ट लेवल वह लेवल है जहां से प्राइस नीचे नही जाती है और रेजिस्टेंस लेवल वह लेवल होते है जहा से प्राइस ऊपर जाने मे परेशानी होती है सपोर्ट लेवल को हम फर्श और रेजिस्टेंस लेवल को छत समझ सकते है 

सपोर्ट लेवल की लिमिटेशन

  •  चार्ट्स में सपोर्ट लेवल की कुछ लिमिटेशन होती है
  •  ऐसे कई पॉपुलर इंडिकेटर है जो इन कॉन्सेप्ट में शामिल होते है जैसे वॉल्यूम चार्ट मूविंग एवरेज द्वारा प्राइस  का सरल विजुलाइजेशन  किया जा सकता है आमतौर पर ट्रेडर सपोर्ट लाइन के बजाय सपोर्ट  जोन देखना चाहेगे क्योंकि सपोर्ट जोन मे एक मौका होता है कि प्राइस ऊपर जाएगा और लांग पोजीशन के लिए आर्डर एनएग्जीक्यूट रह जाएगे 

FAQ

सपोर्ट लेवल क्या होता है?

सपोर्ट लेवल वह लेवल होते हैं जहां पर प्राइस अपने गिरावट को रोकता है और उस लेवल से प्राइस ऊपर जाने की कोशिश करती है

समर्थन और प्रतिरोध का अर्थ क्या है?
सपोर्ट लेवल वह लेवल होता है जहां से प्राइस गिरना रूकती है और रेजिस्टेंस लेवल वह लेवल होते हैं जहां से प्राइस बढ़ाना रुकती है
समर्थन और प्रतिरोध स्तर कैसे खोजें?
सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस को चार्ट पर फाइंड आउट करने के लिए हमें ट्रेंड लाइन और कुछ इंडिकेटर की हेल्प लेनी होती है उनकी हेल्प से हम आसानी से सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस को फाइंड आउट कर सकते हैं फॉर एग्जांपल अगर हम मूविंग एवरेज का USE करते हैं तो हम यहां पर डायनेमिक सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस को फाइंड कर सकते हैं
समर्थन और प्रतिरोध क्यों काम नहीं करता है?
सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस हर वक्त काम नहीं करते जब हमें चार्ट पर फर्स्ट टाइम सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस मिले तो उसकी प्रोबेबिलिटी बहुत अच्छी होती है
टेक्निकल चार्ट कैसे देखें?
टेक्निकल चार्ट देखने के लिए हमें चार्ट पर इंडिकेटर की हेल्प लेनी होती है उसकी हेल्प से हम टेक्निकल चार्ट पर कुछ टूल्स को अप्लाई करके टेक्निकल चार्ट बनाते हैं

CONCLUSION

  • सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस हमें चार्ट पर देखना बहुत आसान है इन्हें देखने के लिए हमें हिस्टॉरिकल डाटा पर ट्रेंड लाइन की हेल्प लेनी होती है अगर हम इसे किसी टूल की हेल्प से FIND करना हो तो हमें इंडिकेटर की हेल्प लेनी होगी सपोर्ट लेवल बहुत इंपॉर्टेंट लेवल्स होते हैं जहां से प्राइस फिर से बाउंस करके ऊपर की ओर जाती है

आज हम इस पोस्ट मे Support Level क्या है के बारे मे विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

 

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।