ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी | Best Option Buying Intraday Trading Strategies in Hindi

ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी 

  • इंडियन स्टॉक मार्केट मे इंडेक्स की एक्सपायरी हर गुरुवार को होती है और स्टॉक की एक्सपायरी हर मंथ के लास्ट गुरुवार को होती है  इस स्ट्रेटजी मे हम इंडेक्स के वीकली ऑप्शंस का प्रयोग करेगे ट्रेड करने मे एक्सपायरी के एक दिन पहले हम एनालिसिस करेगे ऑप्शन बाइंग करने मे हमे लिमिटेड लॉस और अनलिमिटेड प्रॉफिट की संभावनाए होती है
  • इस Option Buying Intraday Strategy मे हम प्रॉपर प्राइस एक्शन पर काम कर रहे है ऐसे स्ट्रेटजी को हम इंट्राडे मे किसी भी दिन प्रयोग मे ले सकते है जब हमारा सेटअप बने तब हमे एक्शन लेना होगा कॉल और पुट दोनो साइड मे हम ऑप्शन बाइंग कर सकते है
  •  यह सब एनालिसिस हमें ऑप्शन चार्ट पर करना है
  • [RSI 60-40] RSI एक मोमेंटम इंडिकेटर है
  • Bollinger Band बॉलिंगर बैंड वोलैटिलिटी को  ट्रैक करने के लिए प्रयोग किया जाता है इस स्ट्रेटजी मे हम इन दो टूल्स का प्रयोग करेगे इन टूल का एग्जीक्यूशन बहुत आसान है

Time Frame

  •  5 min. Time  frame | इस स्ट्रेटजी मे हम 5 मिनट टाइम फ्रेम पर वर्क करेगे और यह 5 मिनट टाइम फ्रेम हमे ऑप्शंस के चार्ट पर एनालिसिस करना है
 एनालिसिस के कुछ पॉइंट्स इस प्रकार है
  • Bank-nifty current market price  => 42800
  • Track  => ATM option CE/PE chart to back above RSI 60 level in 5 min. Time frame
  • Price close above upper band following squeeze

In case of call –

  •  42800 CE w1-1 NOV 2023

In case of put –

  • 42800 PE  w1-1 NOV 2023

How the setup work

  • जब अंडरलाइन ऐसेट RSI  60 के लेवल को क्रॉस करे or बॉलिंगर बैंड squeeze  होना चाहिए तो वह अलर्ट बार होगी अलर्ट बार के अकॉर्डिंग हम अपनी ट्रेड बनानी है जब अलर्ट बार का हाई ब्रेक होता है तो हम ट्रेड में एंट्री लेना है और अलर्ट बार का लो हमारा स्टॉपलॉस होगा

  • टारगेट हमें 1:2 का रखेगे अगर कॉल ऑप्शन अप जा रहा है तो मार्केट बुलिश है और यदि पुट ऑप्शन अप जा रहा है तो मार्केट  बेरि है कॉल या पुट दोनो मे कोई भी RSI 60 के लेवल को क्रॉस करके  or बॉलिंगर बैंड squeeze par  ग्रीन कैंडल बनता है तो हम ट्रेड एग्जीक्यूट करेगे हमारे ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे हम दोनो चार्ट को लगा कर रखेगे 

 

  • इन दोनो एग्जांपल से हम आसानी से हमारे सेटअप की वर्किंग को समझ गए होगे इस तरह से हम वीकली एक्सपायरी दे की एक दिन पहले अपनी एनालिसिस करके एक्सपायरी वाले दिन हम अपने सेटअप को एग्जीक्यूट कर सकते है
  • https://www.youtube.com/watch?v=Qles5KLzQfI

Alert Bar

Buy –

  • अलर्ट बार के हाई ब्रेक होने पर हम हमारी एंट्री एग्जीक्यूट करेगे

Target  

  • Target 1 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार
  • Target 2 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार *2
  • Target 3 => साइज ऑफ़ द अलर्ट बार *3

Stop-loss 

  •  अलर्ट बार का लो हमारा स्टॉपलॉस होगा

Quantity 

  • इंडेक्स मे स्टार्टिंग हमे एक लोट से करनी चाहिए जैसे-जैसे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है हमे अपनी क्वांटिटी को भी बढ़ते हुए चलना है

For Example 

  • इस एग्जांपल मे हम आसानी से समझ सकते है हमारे सेटअप को सबसे पहले हमे बॉलिंगर बैंड के squeeze ब्रेकआउट का वेट करना है और साथ के साथ हमे RSI 60 के लेवल के क्रॉस होने का वेट करना है यह दोनो सिचुएशन इस एग्जांपल मे सेट हो रही है तो हम हमारी ट्रेड को एग्जीक्यूट करेगे इस squeeze ब्रेकआउट पर जो ग्रीन कैंडल क्लोज हो रही है उसे हम अलर्ट बार कहेगे
  • इस अलर्ट बार के हाई पर हम हमारी एंट्री एग्जीक्यूट करेगे अलर्ट बार के LOW पर हमारा स्टॉप लॉस रहेगा अलर्ट बार के साइज का दो गुना हम हमारा टारगेट रखेगे इस तरह से यह सेटअप काम करता है सेटअप पर काम करने से पहले हमे इसकी एनालिसिस करनी होगी इस तरह के सेटअप को हमे चार्ट्स पर सर्च करना होगा और लास्ट मे अपने RISK 2 REWARD के अकॉर्डिंग एग्जीक्यूट करना होगा
  • Best Option Trading Strategies |ऑप्शन बाइंग स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इन हिंदी

FAQ

  • अलर्ट बार के साइज में  विक को इंक्लूड करना है
    YES
  • इस सेटअप पर हम री एंट्री कर सकते है
    YES
  • ऑप्शन चार्ट किस प्लेटफार्म पर देखे
    Zerodha / fyers
  • ऑप्शन ट्रेड करना कितना आसान है?

    ऑप्शन ट्रेडिंग करना बहुत कठिन है पहले हमें इसे सीखना होता है

  • कॉल और पुट को कैसे समझें?

    कॉल ऑप्शन को हम तब बाय करते हैं जब मार्केट अब डायरेक्शन में जा रहा होता है और पुट ऑप्शन को हम तब बाय करते हैं जब मार्केट डाउन साइड जा रहा होता है

  • कौन सी ट्रेडिंग सबसे ज्यादा लाभदायक है?

    स्टॉक मार्केट में सबसे प्रॉफिट टेबल इन्वेस्टमेंट है

CONCLUSION

  • RSI मोमेंटम इंडिकेटर का प्रयोग करके हम आसानी से ऑप्शंस मे इंट्राडे ट्रेड कर सकते है इस इंडिकेटर की हेल्प से हम प्राइस मे मोमेंटम का पता आसानी से लगा सकते है और हमारी ट्रेड को एग्जीक्यूट करके अच्छा प्रॉफिट बना सकते है Option buying intraday strategy को हम लगातार ट्रैक करके आसानी से ट्रेड लेने का अभ्यास करेगे

 

आज हम इस पोस्ट मे ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को  विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने  सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

2 thoughts on “ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी | Best Option Buying Intraday Trading Strategies in Hindi”

Leave a comment