Swing Trading Stock Selection in Hindi

STOCK SELECTION METHOD

  • इस ब्लॉक मे हम जानेगे की स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे फाइंड आउट करते हैं मार्केट मे काफी टूल्स है जिनकी हेल्प से हम स्टॉक को फाइंड कर सकते हैं लेकिन हम इस ब्लॉग मे दो मेथड के बारे मे जानेगे 1)  44 MOVING AVERAGE BAND AND   2)  RSI 60-40 जिनकी हेल्प से हम स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक्स को अपनी ट्रेडिंग के लिए फाइंड आउट करेगे

  • इस ब्लॉक में हम स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक फाइंड आउट करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस की हेल्प ले रहे हैं इसके साथ सेक्टर की डायरेक्शन को भी हमें वॉच करना है दोनों कंडीशन जिस भी स्टॉक के लिए सेट होती है उसे हम बाय या सेल करेंगे FOLLOW THE SYSTEM हमे एक सिस्टम को फॉलो करना चाहिए अगर हम ऐसा करते है तो हमे उसके एडवांटेज और डिसएडवांटेज समझ मे आ जाते हैं

  • अगर हम हर रोज नए सिस्टम या टूल्स का प्रयोग करेगे तो हम लंबे समय तक ट्रेडिंग नही कर पाएगे इसलिए हमे अपना फोकस एक सिस्टम एक टूल पर लगाना होगा और उसे लंबे समय तक फॉलो करना होगा
    ” FOLLOW THE SAME SYSTEM WITH DISCIPLINE “
    NOTE – टेक्निकल एनालिसिस टूल की हेल्प | और स्टॉक के सेक्टर की डायरेक्शन अगर दोनों हमारे फेवर में है तो एक अच्छी ट्रेड हो सकती है
  1. 44 MOVING AVERAGE BAND
  2. RSI 60-40

44 MOVING AVERAGE BAND STOCK SELECTION METHOD NO. 1

  • सबसे पहले हम अपने चार्ट पर 44 मूविंग एवरेज बैंड को लगाना होगा इसे लगाने के लिए हमें दो मूविंग एवरेज को चार्ट में ऐड करना होगा उनकी सेटिंग में जाकर लेंथ को 44 और एक को हाय और दूसरों को लो सेट कर देना है इसके बाद हम स्टॉक को फाइंड करना स्टार्ट करेंगे हमें 44 मूविंग एवरेज बैंड के स्लोप को देखना है

  • यह स्लोप या तो राइजिंग होगा या फॉलिंग होगा अगर यह राइजिंग है तो हम प्राइस को 44 मूविंग एवरेज बैंड पर सपोर्ट लेने का वेट करना होगा जैसे ही प्राइस 44 मूविंग एवरेज बैंड पर सपोर्ट लेकर ग्रीन कैंडल क्लोज करती है तो उसे हम अलर्ट कैंडल कहेंगे इस अलर्ट कैंडल के हाई पर हम  अपनी एंट्री एग्जीक्यूट करेंगे और अलर्ट कैंडल के LOW पर हमारा स्टॉपलॉस रहेगा इस पूरे प्रक्रिया को हम एक उदाहरण से समझते हैं

  • इसके विपरीत अगर 44 मूविंग एवरेज बैंड का स्लोप फॉलिंग होता है तो हमें प्राइस को 44 मूविंग एवरेज बैंड के रेजिस्टेंस पर रेड कैंडल क्लोज का वेट करना चाहिए इस कैंडल को हम अलर्ट कैंडल या सिग्नल कैंडल कहेंगे इसके लो पर हमारी एंट्री एग्जीक्यूट होगी और इसके हाई पर हमारा स्टॉप लॉस रहेगा मूविंग एवरेज का यूज़ हम किसी भी स्टॉक में ट्रेंड को फाइंड आउट करने के लिए करते हैं

Swing Trading Strategy Bollinger Band | प्रॉफिटेबल स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इन हिंदी

FOR EXAMPLE 

  • नीचे दिए गए दोनों एग्जांपल में हम आसानी से समझ सकते हैं कि 44 मूविंग एवरेज बैंड को कैसे यूज़ में लिया जाता है स्टॉक कैसे फाइंड आउट करना है एंट्री कहां पर बनानी है और उसे ट्रेड में हमारा स्टॉप लॉस क्या रहेगा टारगेट कहां पर सेट करना है क्वांटिटी कितनी ट्रेड करनी है
  • यह सब इस एग्जांपल में एक्सप्लेन किया हुआ है नीचे दी हुई टेबल में हम अपना ट्रेडिंग जर्नल बनाया हुआ है नीचे दिए गए एग्जांपल में हम 44 मूविंग एवरेज बैंड राइजिंग और फॉलिंग दोनों एग्जांपल की बात की है और उनकी हेल्प से हम आसानी से स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक्स को फाइंड आउट कर सकते हैं

DLF 44 MA RISING BUY

ABBOTT INDIA 44 MA FOLING SELL

 

ENTRY 539.000000000000
STOP LOSS 512
TARGET 593
QTY 371
RISK PER TRADE 10K
PORTFOLIO AMOUNT 10L

 

  • इस तरह से हम वीकेंड में अपने लिए स्टॉक को फाइंड करना होगा और नेक्स्ट डे अपनी ट्रेड एग्जीक्यूट करना होगा इस तरह हम सिस्टम को फॉलो करके एक प्रॉफिटेबल ट्रेडर बन सकते हैं इस सिस्टम को लगातार 1 साल तक फॉलो करना है रिजल्ट हमारे सामने रहेगा

RSI 60-40 STOCK SELECTION METHOD NO. 2

  • इस मेथड में  हम RSI  को अनकंवेंशनल वे में  प्रयोग करेंगे RSI 60-40  को हम अपने ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर में ऐड कर लेंगे यहां हम एक स्क्रीन पर तीन चार्ट को सेट करेंगे पहले चार्ट मंथली टाइम फ्रेम पर दूसरा चार्ट वीकली टाइम फ्रेम पर और तीसरा चार्ट डेली टाइम फ्रेम पर होगा जैसा नीचे उदाहरण में दिया गया है RSI एक मोमेंटम इंडिकेटर है इसकी हेल्प से हम किसी भी स्टॉक के मोमेंटम को ट्रैक कर सकते हैं

इस तरह से चार्ट की सेटिंग करने के बाद हम बाय स्टॉक एनालिसिस करेंगे इस मेथड में स्टॉक सिलेक्शन का रूल कुछ इस तरीके से रहेगा चलिए उसे समझते हैं 

  • MONTHLY OR WEEKLY TIME FRAME में प्राइस RSI 60  के लेवल से ऊपर होना चाहिए
  • DAILY TIME FRAME  पर प्राइस RSI 40 को सपोर्ट लेकर ग्रीन कैंडल क्लोज करना चाहिए

सपोर्ट लेवल पर जो ग्रीन कैंडल बनी है उसे अलर्ट कैंडल कहेंगे इस अलर्ट कैंडल की हाई पर हमारी एंट्री होगी अलर्ट कैंडल के LOW पर हम हमारा स्टॉपलॉस रखेंगे  इस तरह से हम बाइंग पोजीशंस बनाते हैं किसी भी अंडरलाइन एसेट में बाकी का सारा प्रोसेस नीचे एग्जांपल में बताया गया है

 इसके विपरीत जब हमें शॉर्ट पोजीशंस बनानी है तो उसके कुछ रूल्स है तो चलिए उन्हें जानते हैं

  • MONTHLY OR WEEKLY TIME FRAME में प्राइस RSI 40  के लेवल से  नीचे होना चाहिए
  • DAILY TIME FRAME  पर प्राइस RSI 60 को  रेजिस्टेंस लेकर  रेड कैंडल क्लोज करना चाहिए

रेजिस्टेंस लेवल पर जो सिग्नल कैंडल बनी है उसके LOW ब्रेक होने पर हम हमारी एंट्री एग्जीक्यूट करेंगे और उसके हाय पर हमारा स्टॉपलॉस रहेगा इस तरह से हम शॉर्ट पोजीशंस बनाते हैं किसी भी अंडरलाइन एसेट में बाकी का सारा प्रोसेस नीचे एग्जांपल में बताया गया है तो उसे फॉलो करें

FOR EXAMPLE 

 

L&T RSI BUY

TANLA RSI SELL

ENTRY 2911.0000000000000
STOP LOSS 2856
TARGET 3021
QTY 182
RISK PER TRADE 10K
PORTFOLIO AMOUNT 10L

 

  • इस तरह से हम वीकेंड में स्टॉक को ट्रैक करके हमारे लिए स्टॉक फाइंड आउट करेंगे और नेक्स्ट डे उन्हें एग्जीक्यूट करेंगे प्रॉपर ट्रेडिंग जर्नल का प्रयोग करना है विदाउट स्टॉप लॉस के कभी भी ट्रेड नहीं करना इन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है

FAQ

स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर कैसे चुने?

स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक फाइंड आउट करने के बहुत से मेथड होते हैं इस ब्लॉग में हम टेक्निकल एनालिसिस की हेल्प से स्टॉक को फाइंड आउट करते हैं

स्विंग ट्रेडिंग कितने दिनों के लिए किया जाता है?

स्विंग ट्रेडिंग लगभग 5 दिन से लेकर 20 दिन तक की होल्डिंग की जाती है

स्विंग ट्रेडिंग के लिए कौन सा टाइम फ्रेम बेस्ट है?

स्विंग ट्रेडिंग के लिए आमतौर पर डेली टाइम फ्रेम का ही यूज़ किया जाता है

क्या स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस लगाना जरूरी है?

स्विंग ट्रेडिंग में हम स्टॉप लॉस का यूज़ करते हैं ताकि हमें बड़े लॉसेस से बच सके

स्विंग ट्रेडर के पास कितने स्टॉक होने चाहिए?

स्विंग ट्रेडर लगभग अपने पोर्टफोलियो में 10 से लेकर 15 स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं

CONCLUSION

  • स्विंग ट्रेडिंग में स्टॉक सिलेक्शन के लिए हम टेक्निकल एनालिसिस का यूज़ किया है और कुछ टूल की हेल्प से हम अपने लिए स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक्स को फाइंड आउट करते हैं और नेक्स्ट डे उन्हें ट्रेडिंग करने के लिए एग्जीक्यूट करते हैं यह एक आसान प्रक्रिया है इसकी हेल्प से हम आसानी से स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम स्विंग ट्रेडिंग के लिए मूविंग एवरेज बैंड और RSI का यूज़ किया है मूविंग एवरेज की हेल्प से हम ट्रेंड को फाइंड आउट करते हैं और RSI की हेल्प से हम किसी स्टॉक का मोमेंटम ट्रैक करते हैं इन दोनों टोल की हेल्प से हम बहुत ही आसानी से अपने लिए स्विंग ट्रेडिंग स्टॉक्स को फाइंड आउट कर सकते हैं

आज हम इस पोस्ट मे swing trading stock selection को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment