Swing Trading Strategy 44 Simple Moving Average Band | सिंपल स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इन हिंदी

44 SIMPLE MOVING AVERAGE BAND

  • Swing Trading Strategy 44 Simple Moving Average Band : इस स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटजी में हम 44 मूविंग एवरेज बैंड (high/low) का प्रयोग करेगे  यहा हम 44 मूविंग एवरेज का प्रयोग कर रहे है यह पास्ट के 44 दिनो के एवरेज को कैलकुलेट करता है

  • 44 मूविंग एवरेज को हम अपने सिस्टम मे या ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे ऐड करेगे और चार्ट by चार्ट एनालिसिस करना स्टार्ट करेगे हम चार्ट मे 44 मूविंग एवरेज बैंड की हेल्प से अंडरलाइन एसेट के राइजिंग और फॉलिंग को एनालिसिस करना स्टार्ट करेगे मतलब 44 मूविंग एवरेज का स्लोप को वॉच करेगे अगर 44 मूविंग एवरेज बैंड राइजिंग है तो हम बाय साइड ट्रेड बनाएगे इसके विपरीत अगर 44 मूविंग एवरेज बैंड फॉलिंग है तो हम सेल साइड की ट्रेड बनाएंगे

Tool

  • Moving average (44 band)   मूविंग एवरेज ट्रेंड फॉलोइंग इंडिकेटर है इसका प्रयोग टेक्निकल एनालिसिस मे बहुत ज्यादा किया जाता है हम इस सेटअप मे मूविंग एवरेज बैंड का  प्रयोग करेगे 44 मूविंग एवरेज  बैंड मे एक मूविंग एवरेज हाय और दूसरा लो सेट करेगे ऐसा करने से यह एक बैंड की तरह दिखेगा 

Time Frame  

  • इस सेटअप मे हम मल्टीप्ल टाइम फ्रेम पर काम करेगे
  • Daily – swing trading
  • Weekly – midterm investment
  • Monthly – long time investment
  • अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग टाइम फ्रेम का ही प्रयोग करेगे

Swing Trading Strategy 44 Simple Moving Average Band How The Setup Work 

  • यह सेटअप ट्रेड फॉलोइंग है अगर मूविंग एवरेज 44 बैंड राइजिंग है तो हम यहा बाय करने की सोचेगे इसके विपरीत अगर मूविंग एवरेज 44 बैंड फॉलिंग है तो हम उसे अंडरलाइन एसेट को sell करने की सोचेगे  यहा हम मल्टीप्ल टाइम फ्रेम का प्रयोग कर सकते हैं अगर हम डेली टाइम फ्रेम पर एनालिसिस करते है हमें जो ट्रेड मिलेगी वह स्विंग ट्रेड होगी अगर हमारा टाइम प्रेम वीकली है और हमें ट्रेड मिलती है तो यह ट्रेड मिड टर्म टाइम के लिए होल्ड करनी होगी तो सबसे पहले स्टॉक सिलेक्शन करेगे

Setup Rules For Going Long 

Entry Conditions 

  • सबसे पहले हम 44 मूविंग एवरेज बैंड के सलोप को वॉच करेगे यदि उसका सलोप राइजिंग है तो हम वेट करेगे प्राइस को मूविंग एवरेज 44 बैंड पर सपोर्ट लेने का यही बेस्ट टाइम होता है बाय करने का सपोर्ट लेवल पर जो ग्रीन कैंडल क्लोज होती है उसे हम अलर्ट बार कहेंगे अलर्ट बार के हाई पर हम हमारी एंट्री एग्जीक्यूट करेंगे 

Stock Selection 

  • वीकेंड मे हम ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे स्टॉक को ट्रैक करके देखना होगा कौन सा स्टॉक 44 मूविंग एवरेज बैंड पर राइजिंग है उनकी लिस्ट बनानी होगी और नेक्स्ट डे उनको एग्जीक्यूट करना होगा

Entry 

  • डेली टाइम फ्रेम में 44 मूविंग एवरेज बैंड के सपोर्ट पर जो ग्रीन कैंडल बनती है उसके हाई ब्रेक होने पर हम एंट्री बनाएगे लेकिन क्वांटिटी कितनी लेना है यह हम हमारे कैपिटल के रिस्क पर निर्भर करती है इसका पूरा प्रोसेस ब्लॉग में है इसे पूरा रीड करे

Stop loss 

  • 44 मूविंग एवरेज बैंड पर जो ग्रीन कैंडल क्लोज हुई है या तो हम उसका low स्टॉप लॉस रख सकते हैं या इससे पीछे वाली कैंडल का low भी हम स्टॉपलॉस रख सकते हैं

Quantity  

  • हमारे कैपिटल का कितना प्रतिशत रिस्क ले सकते हैं उदाहरण के लिए हमारा कैपिटल 10 लाख है और हम 1%  रिस्क ले सकते है तो हमारा 10000 का रिस्क पर ट्रेड होगा

Target

  • टारगेट के लिए हम ग्रीन कैंडल की साइज का दो गुना मिनिमम हम हमारा टारगेट रखेंगे

For Example 

NCC 44 MA BUY

  • ऊपर दिए गए दोनों एग्जांपल में हम आसानी से समझ सकते हैं जब 44 मूविंग एवरेज बैंड राइजिंग होता है तो हमें लॉन्ग साइड की ट्रेड को एग्जीक्यूट करना होगा
Entry  70.50000
Stop loss  67.05
Risk amount 10000
Qty  2898
Target  77.40
Portfolio amount  10 L

Setup Rules For Going Short 

Entry Conditions 

  • सबसे पहले हम 44 मूविंग एवरेज बैंड के सलोप को वॉच करेगे यदि उसका सलोप फॉलिंग है तो हम वेट करेंगे प्राइस को मूविंग एवरेज 44  बैंड पर  रेजिस्टेंस लेने का यही बेस्ट टाइम होता है   सेल करने का

Stock Selection 

  • वीकेंड में हम ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे स्टॉक को ट्रैक करके देखना होगा कौन सा स्टॉक 44 मूविंग एवरेजबैंड पर फॉलिंग है उनकी लिस्ट बनानी होगी और नेक्स्ट डे उनको एग्जीक्यूट करना होगा

Entry  

  • डेली टाइम फ्रेम मे 44 मूविंग एवरेज बैंड के  रेजिस्टेंस पर जो red कैंडल बनती है उसके low ब्रेक होने पर हम एंट्री बनाएंगे लेकिन क्वांटिटी कितनी लेना है यह हम हमारे कैपिटल के रिस्क पर निर्भर करती है इसका पूरा प्रोसेस ब्लॉग मे है इसे पूरा रेड करे

Stop Loss 

  •  44 मूविंग एवरेज बैंड पर जो red कैंडल क्लोज हुई है या तो हम उसका high स्टॉप लॉस रख सकते हैं या इससे  ऊपर वाली कैंडल का high भी हम स्टॉपलॉस रख सकते हैं

Quantity 

  • हमारे कैपिटल का कितना प्रतिशत रिस्क ले सकते हैं उदाहरण के लिए हमारा कैपिटल 10 लाख है और हम 1 प्रतिशत रिस्क ले सकते हैं तो हमारा 10000 का रिस्क per ट्रेड होगा

Target 

  •  टारगेट के लिए हम RED कैंडल की साइज का दो गुना मिनिमम हम हमारा टारगेट रखेंगे

For Example

GLAND PHARMA 44 MA SELL ORACLE FIN 44 MA SELL

  • Swing Trading Strategy 44 Simple Moving Average Band : ऊपर दिए गए दोनों एग्जांपल में हम आसानी से समझ सकते हैं जब 44 मूविंग एवरेज बैंड फॉलिंग होता है तो हमें शॉर्ट साइड की ट्रेड को एग्जीक्यूट करना होगा
  • https://www.youtube.com/watch?v=M6XXHf4FKb4
Entry  3247.800000
Stop loss  3430.85
Risk amount 10000
Qty  55
Target  2881
Portfolio amount  10 L

FAQ   

EMA or SMA दोनों में से किसका यूज़ करें ?

मैं यहां पर सिंपल मूविंग एवरेज का यूज़ करता हूं आपको जो पसंद है आप उसका यूज़ कर सकते हैं

Why 44 ma band ? 

यह मेरी ट्रेडिंग स्टाइल को सूट होता है इसलिए मैं 44 मूविंग एवरेज बैंड का यूज़ करता हूं आपको जो पसंद है उसका यूज़ कर सकते हो

Can  make CAPITAL only with 44 ma band ?

हां मैं 44 मूविंग एवरेज बैंड से CAPITAL अर्न करता हूं और करता रहूंगा आप भी इसका यूज़ करके आसानी से स्विंग ट्रेड में मनी अर्न कर सकते हो

Do you need monthly rising ? 

स्विंग ट्रेडिंग में मंथली राइजिंग की आवश्यकता नहीं है अगर प्राइस डेली टाइम फ्रेम में राइजिंग है तो हम ट्रेड एग्जीक्यूट कर सकते हैं

CONCLUSION 

  • Swing Trading Strategy 44 Simple Moving Average Band : इस सेटअप मे स्विंग ट्रेडिंग मे अच्छे रिजल्ट मिलते हैं इस तरह के सेटअप को फाइंड आउट करने के लिए हम अपने ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे 44 SIMPLE MA  प्लॉट करना है अपने लिए ट्रेड फाइंड आउट करेगे और नेक्स्ट डे उसे एग्जीक्यूट करने की पूरी कोशिश करेगे इस तरह से हम आसानी से SWING TADING कर सकते है

आज हम इस पोस्ट मे Swing Trading Strategy 44 Simple Moving Average Band को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment