Swing Trading Strategy Cup Pattern | कप पैटर्न स्ट्रेटेजी इन हिंदी

कप पैटर्न क्या है ?

  • कप पैटर्न एक बुलिश पैटर्न है यह हमें चार्ट पर U के आकार का दिखाई पड़ता है चार्ट पर कप पैटर्न को फाइंड करने के लिए हमें वीकली और मंथली टाइम फ्रेम पर जाना चाहिए हमें ऐसे कप फाइंड आउट करने हैं जो कम से कम 4 साल का ब्रेकआउट दे रहे हो हमें ऐसे कप पैटर्न पर ही काम करना है कप जितना बड़ा होगा रिटर्न भी उतना ही बड़ा होगा 
  • कप पैटर्न एक बुलिश पैटर्न है जो TREND को ऊपर लेकर जाता है कप पैटर्न का प्रयोग इन्वेस्टिंग के लिए किया जाता है कप पैटर्न स्टॉक में ज्यादा अच्छे से वर्क करता है तो हमें ALL टाइप के स्टॉक में सर्च करना चाहिए कप पैटर्न U आकार का दिखाई पड़ता है रियल चार्ट में | कप पैटर्न की हेल्प से हम आसानी से स्विंग ट्रेड कर सकते हैं

कप पैटर्न चार्ट पर क्या दिखता है

  • कप पैटर्न हमें चार्ट पर क्या बताता है इसे हम एक एग्जांपल से समझते हैं सेंचुरी का शेयर 2018 से 365 का हाई लगाता है उसके बाद  शेयर गिरता हुआ 95 रुपए तक का LOW लगाता है इस गिरावट के पीछे फंडामेंटल कारण हो सकते हैं जिसके कारण स्टॉक में बहुत बड़ी गिरावट आई जब यह फंडामेंटल ठीक होना स्टार्ट हुए तो स्टॉक एक बार फिर से 3 से 4 साल के बाद 2018 के हाई के पास ट्रेड कर रहा होता है जैसे ही ब्रेकआउट होता है तो NEXT 1 साल में स्टॉक 100% का रिटर्न निकल गया

 

IMPORTANT POINTS TO CONSIDERING CUP PATTERN

LENGTH
  • चार्ट पर कप पैटर्न फाइंड करते समय हमें सबसे पहले वीकली मंथली टाइम फ्रेम पर ही इसे सर्च करना है जो कप हमें फाइंड किया है उसकी लेंथ 4 से 5 साल की होनी चाहिए हम U आकार के कप पर ही वर्क करना चाहिए V आकार के कप पैटर्न पर ट्रेड करने से बचे
VOLUME 
  • कप पैटर्न जितना लंबा समय का है उतना ही अच्छा रिजल्ट देगा हमें ब्रेकआउट पर क्लोजिंग कैंडल का वेट करना चाहिए ब्रेकआउट कैंडल पर वॉल्यूम अच्छी होनी चाहिए इसका संकेत यह होता है कि यह अच्छा ब्रेकआउट हो सकता है

HOW TO TRADE THE CUP PATTERN 

CUP STRATEGY

  • ऊपर दिए हुए एग्जांपल में हम चार तरीकों से कप पैटर्न को ट्रेड कर सकते हैं अब हमें इन चारों तरह के कप पैटर्न को चार्ट्स पर फाइंड आउट करना होगा यहां पर हम मंथली टाइम फ्रेम पर वर्क कर रहे हैं ब्रेकआउट कैंडल के हाई क्रॉस होने पर हम अपनी एंट्री एग्जीक्यूट करेंगे और ब्रेकआउट कैंडल का को हमारा स्टॉपलॉस रहेगा
  • कप पैटर्न को ट्रेड करने की कई स्ट्रेटजी है इस ब्लॉक में हम सिंपल स्ट्रेटजी के बारे में बात करेंगे की हम कैसे कप को फाइंड करके अच्छे ट्रेड लेना चाहिए सबसे पहले हमें चार्ट पर कप पैटर्न को फाइंड करना होगा कप पैटर्न फाइंड करते समय हमें वीकली या मंथली टाइम फ्रेम पर ही इस फंड करना है कप को लेंथ तीन से पांच साल की होनी चाहिए जितना लंबा कप उतना अच्छा रिटर्न मिलेगा
TIME FRAME 
  • कप पैटर्न को ट्रेड करने से पहले हम उसे वीकली मंथली टाइम फ्रेम पर ही फाइंड करेंगे यहां हम वीकली और मंथली टाइम फ्रेम पर ही FOCUS करेंगे
ENTRY CONDITION 
  • सबसे पहले हमें कप पैटर्न को फाइंड करेंगे और वेट करेंगे उसके रेजिस्टेंस लेवल नेकलाइन को ब्रेक करने का | हमें एंट्री तक करनी है जब स्टॉक उस रेजिस्टेंस लेवल पर 4% UP चला जाए तब हम हमारा बाय ऑर्डर उस प्राइस पॉइंट पर लगा देंगे सिंपल फॉर एग्जांपल रेजिस्टेंस लेवल 365 का है तो हम 380 पर इसे बाय करेंगे
STOP LOSS 
  • इस स्ट्रेटजी में हम हमारा स्टॉप लॉस पॉइंट भी सेट करेंगे इसे सेटअप करने का तरीका बहुत आसान है जो रेजिस्टेंस लेवल NICK LINE से दो प्रतिशत डाउन साइड हमारा स्टॉपलॉस होगा फॉर एग्जांपल रेजिस्टेंस लेवल 365 है तो इसके दो प्रतिशत डाउन साइड 357 पर हमारा स्टॉप लॉस सेट होगा नोट अगर हमारा फर्स्ट टारगेट 10% हिट हो जाता है तो हम अपने स्टॉपलॉस को TRAIL करेंगे जो हमारा एंट्री पॉइंट था वह स्टॉप लॉस पॉइंट हो जाएगा हम TRALING स्टॉप लॉस का प्रयोग करेंगे
QUANTITY
  • हम हमारे कैपिटल का 1% रिस्क ले रहे हैं  उदाहरण के लिए हमारा कैपिटल 10 लाख है तो हमारी रिस्क पर ट्रेड ₹10000 की होगी
  • ENTRY = 380
  • SL = 357
  • ENTRY-SL = 23
  • QTY 10000/23 = 434 
TARGET
  • इस स्ट्रेटजी में हम अपना टारगेट तीन पार्ट्स में सेट करेंगे फर्स्ट जब भी स्टॉक 10% UP साइड चला जाता है तो हम हमारे टोटल क्वांटिटी का वन थर्ड शेयर सेल कर देंगे सेकंड जब स्टॉक 20% UP साइड चल जाता है तो हम हमारी बेची हुई क्वांटिटी का वन थर्ड स्टॉक सेल कर देंगे थर्ड जब स्टॉक 30% UP साइड चल जाता है तो बची हुई सारी क्वांटिटी सेल कर देंगे इस तरह से हम अपना टारगेट सेट करेंगे इससे हम एग्जांपल में अच्छे से एक्सप्लेन किया है

FOR EXAMPLE 

  • ऊपर दिए हुए एग्जांपल्स में हमने चारों तरीके के मैथर्ड को एक्सप्लेन किया हुआ है इस तरह से हम CUP पैटर्न को ट्रेड करते हैं इन्वेस्टिंग के लिए और अच्छा मुनाफा बनाते हैं आने वाले कुछ सालों में |

FAQ

बुलिश पैटर्न क्या होता है?

जो मार्केट में आने वाले समय में PRICE को ऊपर लेकर जाते हैं इस तरह के पैटर्न को हम बुलिश पैटर्न कहते हैं

कप पैटर्न के BRACKOUT की लेंथ कितनी होनी चाहिए?

अच्छा कप पैटर्न वही माना जाता है जिसके ब्रेकआउट की लेंथ 4 से 6 साल की हो

CONCLUSION

  • कप पैटर्न को ट्रेड करने का यह बहुत आसान तरीका था जो हमने इस ब्लॉग में समझाया है हमने 4 तरह के कप पेटर्न्स को ट्रेड करने का तरीका समझाया है इस ब्लॉक में | कप पैटर्न को मोस्टली इन्वेस्टमेंट के परपस से USE में लिया जाता है हम जितने लंबे टाइम फ्रेम का कप ब्रेकआउट को ट्रेड करेंगे हमें रिटर्न उतने ही अच्छे मिलेंगे हमने इस ब्लॉक में आसानी से कप पैटर्न को ट्रेड करने की स्ट्रैटेजी को एक्सप्लेन किया है

 

आज हम इस पोस्ट मे swing trading strategy cup pattern को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment