Tata Power Share price | टाटा पावर शेयर प्राइस 2024 ?

TATA POWER SHARE 

  • Tata Power Share Price : टाटा पावर  एक Power Generation/Distribution कंपनी है पावर सेक्टर की लीडर कंपनी है पिछले 1 साल में टाटा पावर के शेयर ने अच्छे रिटर्न जनरेट किए हैं अपने शेयरहोल्डर्स के लिए | पावर सेक्टर का लीडर होने के कारण टाटा पावर को बहुत अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हैं जिसके कारण इसकी ग्रोथ बहुत अच्छी है इंडिया में | टाटा पावर के सीईओ प्रवीर सिन्हा है 2023 के Q2 के रिजल्ट में थोड़ी कमी हुई है लेकिन लॉन्ग टाइम के लिए टाटा पावर का शेयर अच्छी ग्रोथ दिखाएगा

Tata Power Share Price Today

  • Tata power share price : आज 10 नवंबर 2023 को मार्केट ओपन होने पर टाटा पावर का शेयर प्राइस 248 रुपए पर ओपन हुआ जबकि पिछले दिन की ओपनिंग प्राइस 254 पर रुपए थी Q2 रिजल्ट के कारण 9 नवंबर 2023 को शेयर में 3% की गिरावट देखने को मिली थी लेकिन 10 नवंबर 2023 को टाटा पावर का शेयर 1% से ऊपर बढ़ा हुआ है डेली टाइम फ्रेम में टाटा पावर का शेयर ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट को रेट्रासेमेंट्स कर चुका है यहां से टाटा पावर के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है 

Tata Power Share 52 Week High & Low

  • Tata power share price :  किसी भी अंडरलाइन एसेट का 52 वीक HIGH और LOW बहुत इंपोर्टेंट होता है यह एक पॉप्युलर इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी है इसका यूज़ इन्वेस्टर द्वारा इन्वेस्टमेंट करने के लिए किया जाता है इस समय टाटा पावर का 52 वीक हाई 276.50 और 52 वीक LOW 182.35 है पिछले 52 वीक में टाटा पावर का शेयर ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है अभी प्रजेंट टाइम में टाटा पावर का शेयर 52 वीक के हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है

Tata Power Share का टेक्निकल एनालिसिस?

  • Tata Power Share price : आज 10 नवंबर 2023 को टाटा पावर का शेयर डेली टाइम फ्रेम में ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट का रेट्रासेमेंट्सकर चुका है यह हमारी अलर्ट कैंडल होगी अलर्ट कैंडल के हाई पर हम हमारी एंट्री एग्जीक्यूट करेंगे अलर्ट बार कर लो हमारा स्टॉपलॉस रहेगा टारगेट के लिए हम अलर्ट बार का दोगुना हमारा टारगेट रख सकते हैं इसका एग्जांपल नीचे दिया हुआ है  अगर हम पिछले 1 साल की बात करें तो टाटा पावर ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है 

Tata Power Share Price

 

Tata Power Share का फंडामेंटल एनालिसिस 2024?

  •  अगर हम टाटा पावर शेयर के फंडामेंटल एनालिसिस की बात करें तो पिछले 3 साल में टाटा पावर के शेयर का प्रॉफिट ग्रोथ 30% रहा है वहीं पर अगर हम कंपनी के रिवेन्यू की बात करें तो पिछले 3 साल में 24% रहे हैं कंपनी का प्रॉफिट साल दर साल बढ़ता जा रहा है अगर हम टाटा पावर शेयर के प्रमोटर होल्डिंग की बात कर तो यह 47% है पब्लिक के पास 27% होल्डिंग है DII/FII दोनों को मिलाकर 26% होल्डिंग है टाटा पावर कंपनी के प्रमोटर ने 1.4 प्रतिशत शेयर्स को PLEDGE पर रखा है Tata Power Share Price
  • अगर हम टाटा पावर शेयर को लॉन्ग टाइम के लिए होल्ड रखना चाहते हैं तो हमें मंथली टाइम फ्रेम को वॉच करना होगा जैसा कि हम एग्जांपल में देख सकते हैं कि टाटा पावर का शेयर मंथली टाइम फ्रेम में RSI – 60 के लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है यह एक बुलिश सिग्नल है अगर टाटा पावर का शेयर रेजिस्टेंस लेवल को क्रॉस करके कैंडल क्लोज देने में सफल होता है तो टाटा पावर का शेयर ऑल टाइम हाइ पर ट्रेड कर सकता है

Tata Power Share कैसे खरीदे?

  • अगर हमें टाटा पावर कंपनी का शेयर खरीदना है तो इसके लिए हमारे पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए यह डिमैट अकाउंट हम फ्री में ओपन कर सकते हैं बहुत सी ब्रोकरेज कंपनियों है जो फ्री में डीमैट अकाउंट ओपन करके दे रही है जैसे- ZERODHA FYERS ETC
  •  डिमैट अकाउंट ओपन होने के बाद हम भारतीय शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के शेर को खरीद भेज सकते हैं
  •  हमें पूरा विश्वास है कि इस पोस्ट की मदद से आपको टाटा पावर प्राइस के बारे में जानकारी मिली होगी इस पोस्ट से जुड़े कोई भी क्वेरी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते हैं ऐसे ही किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में जाने के लिए हमारे फाइनेंस पेज को सर्च कर करें 

Disclaimer

  • शेयर बाजार मे निवेश करना एक जोखिम भरा काम है शेयर बाजार मे निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले यहा पर हम आपको सिर्फ एजुकेट कर रहे है ताकि आपको यह जानकारी हो सके

FAQ

 टाटा पावर कंपनी के सीईओ कौन है ?

प्रवीर सिन्हा

 टाटा पावर कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन कितना है ?

80027 cr

 टाटा पावर कंपनी को कितना लॉस है ?

48974 cr

 टाटा पावर कंपनी के पास कितना कैश फ्लो है ?

11206 cr

 टाटा पावर कंपनी कब शुरू हुई थी ? 

 टाटा पावर कंपनी की स्थापना 1915 में हुई थी

 टाटा पावर की सेल्स ग्रोथ कितनी प्रतिशत है ?

28.71%

 टाटा पावर का ROE कितना प्रतिशत है ?

14.87 %

टाटा पावर का प्रॉफिट ग्रोथ कितना प्रतिशत है ?

45.22%

 

आज हम इस पोस्ट मे Tata Power Share Price को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment