Technical Analysis क्या होता है ?

Technical Analysis क्या होता है?

  • Technical Analysis की हेल्प से हम हिस्टॉरिकल डाटा को रीड करके आने वाले ट्रेंड की एनालिसिस करते है जिसमे प्राइस और वॉल्यूम शामिल है टेक्निकल एनालिसिस से हम पास्ट के डाटा को एनालाइज करके आने वाले मार्केट का बिहेवियर का पता लगा सकते है 
Technical Analysis के दो मोस्ट कॉमन टाइप  
  • Chart Pattern 
  • Technical Indicators

IMPORTENT POINTS  

  • Technical Analysis भविष्य के प्राइस मूवमेंट का पूर्वअनुमान करने का प्रयास करता है और ट्रेडर को प्रॉफिट कमाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करता है
  • ट्रेडर Technical Analysis के टूल्स का उपयोग चार्ट पर करते है ताकि परफेक्ट ट्रेड के लिए एंट्री और एग्जिट का पता चल सके
  • Technical Analysis की यह मूलाधारणा है की मार्केट मे उपलब्ध सभी जानकारी को उस प्राइस चार्ट मे रिफ्लेक्ट कर देता है

टेक्निकल एनालिसिस क्या कहता है?

  •  ज्यादातर Technical Analysis का मुख्य ध्यान ट्रेंड पर रहता है की प्रेजेंट ट्रेंड क्या कंटीन्यू रहेगा या नही और अगर ट्रेंड कंटिन्यू नही रहेगा तो यह कब रिवर्स होगा यहा पर कुछ टेक्निकल एनालिसिस ट्रेंड लाइन की हेल्प लेते है  तो कुछ कैंडलेस्टिक पेटर्न फॉर्मेशन का उपयोग करते है और फिर कुछ मैथमेटिकल विजुलाइजेशन के माध्यम से बनाए गए बैंड्स और बॉक्स को प्राथमिकता देते है 
  •  अधिकांश Technical Analysis ट्रेंड मे एंट्री और एग्जिट की पहचान करने के लिए कुछ टूल्स की हेल्प लेते है  एक चार्ट की फॉर्मेशन मे यह पता चल रहा है कि ट्रेंड शर्ट टाइम के लिए डाउन जा रहा है तो ट्रेडर वहा पर अपनी शर्ट पोजीशंस बनाएगे यहा हम शॉर्ट पोजीशन का पता चार्ट देखने से लगा क्योकि वहा पर मल्टीपल टाइम फ्रेम मूविंग एवरेज में ब्रेकडाउन नजर आ रहा था
  • https://www.youtube.com/watch?v=mm88r8jhrZs

टेक्निकल एनालिसिस की हिस्ट्री

  •  ट्रेंड और शेयर  का Technical Analysis कॉफी  लंबे समय से उपयोग मे लाया जा रहा है  यूरोप मे 17 वी सदी मे Joseph de la Vega मार्केट की फोरकास्टिंग तकनीक का उपयोग किया गया था आधुनिक टेक्निकल एनालिसिस के फाउंडर  Charles Dow  को ना जाता है इसके अलावा Nicolas Darvas को भी शामिल किया गया है 
  •   स्टार्टिंग मे Technical Analysis के विभिन्न एनालिसिस को इकट्ठा किया गया और 1948 मे Robert D. Edwards and John Magee  द्वारा Technical Analysis of Stock Trends  को पब्लिश किया गया  कैंडलेस्टिक पेटर्न जापानी राइस ट्रेड की खोज है चार्ट पेटर्न का अध्ययन 1990  के दशक मे इंटरनेट डे ट्रेडिंग प्रारंभ होने के साथ हुआ  निवेदक हिस्टोरिकल स्टॉक चार्ट को एनालाइज करते रहे है 
  • नए पैटर्न की खोज कर सके ताकि नई बाइंग की जा सके  विशेष रूप से कैंडलेस्टिक चार्टिंग निवेदक के लिए महत्वपूर्ण  है  इसे देखकर वह अपनी एनालिसिस कर पाते है Doji and Engulfing पैटर्न का प्रयोग लगभग सभी करते है इसका उपयोग रिवर्सल के लिए होता है

टेक्निकल एनालिसिस का USE

  • Technical Analysis का मूल सिद्धांत यह है की प्राइस डिस्कवर एवरीथिंग भाव भगवान  है प्राइस को देखने के बाद हमे इकोनामी फंडामेंटल एनालिसिस करने की आवश्यकता नही पड़ती है क्योकि प्राइस डिस्कवर एवरीथिंग चार्ट पर प्राइस सब कुछ पता कर लेती है चार्ट मे जो पैटर्न पहले बने थे वह दोबारा से बनेगे क्योकि इतिहास खुद को दोहराता है टेक्निकल एनालिसिस के दो टाइप है चार्ट पेटर्न और  टेक्निकल इंडिकेटर 
  • Technical Analysis चार्ट पैटर्न का एक ऑब्जेक्टिव रूप है टेक्निकल एनालिसिस की हेल्प से हम चार्ट मे सपोर्ट और रेजिस्टेंस को फाइंड करने का प्रयास करते है और प्राइस मे हमे देख रहे होते है कि एक पॉइंट पर प्रिंस रिकॉर्ड या ब्रेकडाउन देगी और प्राइस मे हम यह देख रहे होते है कि एक पॉइंट पर प्राइस ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन देगी उसे ट्रैक करना होता है for example – ascending triangle chart pattern  एक बुलिश पैटर्न है जो मल्टीपल रेजिस्टेंस को फेस करता है जब अच्छे  वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट होता है तो वह मल्टीपल रेजिस्टेंस लेवल ब्रेकआउट हो जाता है और प्राइस के up  जाने की  संभावना ज्यादा होती है 
  • टेक्निकल इंडिकेटर Technical Analysis के स्टैटिकल रूप है टेक्निकल एनालिस्ट विभिन्न मैथमेटिकल फॉरमेशन का  उपयोग प्राइस और वॉल्यूम पर करते है सबसे पॉपुलर टेक्निकल इंडिकेटर मूविंग एवरेज है इसकी हेल्प से हम ट्रेंड को आसानी से फाइंड आउट कर सकते है तो अपनी एक टेक्निकल इंडिकेटर पर मास्टरी करे और उसे लगातार प्रैक्टिस मे लाए 

टेक्निकल एनालिसिस VS फंडामेंटल एनालिसिस  

  •  फाइनेंस मे Technical Analysis और फंडामेंटल एनालिसिस ये दो बिग फैक्टर होते है  टेक्निकल एनालिसिस की बेस्ड अप्रोच ये होती है कि वह ट्रेंड को फॉलो  करते नजर आएगा उसके बाद हम अपना एक्शन लेते है फंडामेंटल एनालिसिस करने वाले स्टॉक के चार्ट और ट्रेंड को नजरअंदाज करते है वो कंपनी की बैलेंस शीट और कंपनी के प्रॉफिट को ट्रैक करते है की कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट सेल्स आदि सब चीज ठीक है  कि नही ऐसे कई सक्सेसफुल इन्वेस्टर है 
  • जो Technical Analysis और फंडामेंटल एनालिसिस दोनो का उपयोग करते है अपनी एनालिसिस मे टेक्निकल एनालिसिस करने वाले अपनी पोजीशंस को एक लीमिटेशन मे रखते है लेकिन फंडामेंटल एनालिसिस करने वाले लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट करते है 

Limitation of टेक्निकल एनालिसिस 

  • Technical Analysis मे किसी स्ट्रेटजी की एक्यूरेसी 100% सही नही हो होती है
  •   जिस चार्ट पैटर्न को हम फॉलो कर रहे होते है वहा पर उसके फेल होने की संभावना भी हो सकती है  अगर अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट ना हो
  • Technical Analysis मे हम जो टूल्स  प्रयोग मे लेते है उनकी कोई गारंटी नही है कि वह एकदम सही है ट्रेंड के अनुसार हमे इनका उपयोग करना चाहिए ओथेरवाइज हमे वेट करना चाहिए हमारे हर एक ट्रेड मे स्टॉप लॉस को फॉलो करना चाहिए  टेक्निकल एनालिसिस करते समय हमे फंडामेंटल एनालिसिस को इग्नोर करना चाहिए
  • Technical Analysis से हम जो सिग्नल्स मिलते है बुय या सेल करने के वह लगभग हमे लेट से मिलते है जब तक अच्छा मूव हमारे हाथ से निकल जाता है
  • Technical Analysis से हमें फॉल्स  सिग्नल भी मिलते है 

 

FAQ

तकनीकी विश्लेषण से क्या तात्पर्य है?

टेक्निकल एनालिसिस की हेल्प से हम हिस्टॉरिकल डाटा को ट्रैक करके फ्यूचर प्राइस को प्रिडिक्ट कर सकते हैं

शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस कैसे करें?
टेक्निकल एनालिसिस के बहुत से टूल होते हैं फॉर एग्जांपल हम मूविंग एवरेज का USE टेक्निकल एनालिसिस में करें तो इसकी हेल्प से हम किसी भी स्टॉक का ट्रेंड फाइंड आउट कर सकते हैं
आपको कैसे पता चलेगा कि बाजार ऊपर है या नीचे?
टेक्निकल एनालिसिस की हेल्प से हम हिस्टॉरिकल डाटा को प्रिडिक्ट करके मार्केट के अप एंड डाउंस को प्रिडिक्ट कर सकते हैं
तकनीकी विश्लेषण सीखने में कितना समय लगता है?
टेक्निकल एनालिसिस को सीखने के लिए कम से कम 6 मंथ से 1 ईयर का समय लगता है
एक सफल ट्रेडर बनने में कितना समय लगता है?
एक सफल READER बनने के लिए 2 से 3 इयर्स का समय लगता है

 

CONCLUSION

  • टेक्निकल एनालिसिस की हेल्प से हम हिस्टॉरिकल डाटा को ट्रैक करके फीचर प्राइस को प्रिडिक्ट कर सकते हैं फंडामेंटल एनालिसिस की तुलना में टेक्निकल एनालिसिस सिखाना बहुत आसान होता है इसलिए अधिकतर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले पहले टेक्निकल एनालिसिस को सिखाना पसंद करते हैं टेक्निकल एनालिसिस सिखाना बहुत आसान है हमें किसी टूल को बैक टेस्ट करना होगा और अपने कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ाना होगा

आज हम इस पोस्ट मे Technical Analysis के बारे में  विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने  सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

 

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।