Technical Analysis in Hindi | टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे ?

टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे?

  • कई निवेशक अपनी एनालिसिस को फंडामेंटल्स की हेल्प से करते है और वह कंपनी की वैल्यूएशन और इंडस्ट्रियल ट्रेंड को ट्रैक करते है लेकिन फंडामेंटल  फैक्टर्स चार्ट प्राइस पर रिफ्लेक्टर  हो रहे होते है Technical Analysis मुख्य रूप से प्राइस और वॉल्यूम के हिस्टॉरिकल डाटा की जांच करके प्राइस के  मोमेंटम को प्रिडिक्ट करने का प्रयास करता है

  • यहा पर ट्रेडर प्राइस को ट्रैक करके अपने निर्णय लेते है और वही इन्वेस्टर इकोनामिक डाटा बैलेंस शीट को ट्रैक करके अपने निर्णय लेते है

  • अधिकांश निवेशक निर्णय लेने के लिए Technical Analysis और फंडामेंटल एनालिसिस दोनो की हेल्प लेते है

IMPORTENT POINTS  

  • Technical Analysis या चार्ट का उपयोग ट्रेडिंग सिग्नल्स और प्राइस पैटर्न की पहचान के लिए करते है
  •  Beginners को पहले यह समझना चाहिए कि टेक्निकल एनालिसिस काम कैसे करता है मार्केट की साइकोलॉजी क्या है प्रॉफिट कैसे बुक किया जाता है
  •  अपने एक स्ट्रेटजी पर फोकस रखे विथ डिसिप्लिन उसे पर वर्क करे अपनी भावनाओ और विचारो को कंट्रोल रखे प्रैक्टिस की हुई स्ट्रेटजी को लगातार मार्केट मे फॉलो करते रहे अलग-अलग स्टेटस को  मार्केट मे ट्राई ना करे
  •  एक अच्छा ब्रोकर  खोजे जिससे हमे अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और टूल्स मिले जो हमारे ट्रेडिंग मे हेल्प करे | 

Choose The Right Approach

  • आमतौर पर Technical Analysis को देखने के दो तरीके होते है top-down approach और bottom -up approach अक्सर हम यह देखते है  कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर top-down approach फॉलो करते है और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर bottom -up approach को फॉलो करते है
  • इसके अलावा Technical Analysis को स्टार्ट करने के लिए  हमे इन पांच पॉइंट्स पर भी फोकस रखना चाहिए

Top -Down 

  • top-down approach  का  उपयोग शॉर्ट टाइम इन्वेस्ट मे करने के लिए किया जाता है for example ट्रेडर एक स्टॉक को ट्रैक करता है जो 50 डे मूविंग एवरेज को ब्रेकआउट करता है तो ट्रेडर शॉर्ट टाइम के लिए इसमें बाय करने की सोचता है

Bottom -Up 

  • bottom -up approach  मै अच्छे फंडामेंटल स्टॉक पर फोकस रखते है जब स्टॉक बॉटम बना रहा होता है तो उस स्टॉक का Technical Analysis  करके उसे बाय किया जाता है और लॉन्ग टर्म के लिए उसे स्टॉक मे इन्वेस्ट किया जाता है इसके अलावा डिफरेंट ट्रेडर डिफरेंट टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग करना पसंद करते है इंट्राडे ट्रेडर सामान्य रूप से ट्रेड निर्धारित करने के लिए ट्रेंडलाइन और वॉल्यूम का उपयोग करते है जबकि स्विंग या पोजीशन ट्रेडर चार्ट पेटर्न टेक्निकल इंडिकेटर का उपयोग करते है

Pick A Strategy Or Develop A Trading System 

  • सबसे पहली स्टेप आईडेंटिफाई स्ट्रेटजी और डेवलप ए ट्रेडिंग सिस्टम For Example  एक बिगनर  ट्रेडर RSI 60-40 MOVING AVERAGE 44 BAND का प्रयोग करने की सोच है  जब स्टॉक का  प्राइस RSI 40 MOVING AVERAGE 44 BAND को सपोर्ट ले तो बाय करे इसके विपरीत जब स्टॉक प्राइस RSI 60 MOVING AVERAGE 44 BAND को रेजिस्टेंस ले तो  सेल करे 
  • https://www.youtube.com/watch?v=utug3pZuHrA

 

IDENTIFY SECURITIES 

  • जिस स्ट्रेटजी पर हम वर्क कर रहे है तो यह जरूरी नही है कि वो सभी स्टॉक और इंडेक्स पर अप्लाई हो हम उसे स्टॉक और इंडेक्स की लिक्विडिटी और वोलैटिलिटी को भी चेक कर लेना चाहिए अलग-अलग स्टॉक और इंडेक्स के लिए अलग-अलग स्ट्रैटेजिक का प्रयोग किया जाता है
  • यह सब हम बैकटेस्ट से पता लगते है तो हम अपनी स्ट्रेटजी पर अलग-अलग स्टॉक और इंडेक्स के लिए बैकटेस्ट करके उसे रेडी रखना चाहिए 

FIND THE RIGHT BROKER 

  • हमे राइट ब्रोकर का चयन करना चाहिए जो हमें करेंसी कमोडिटी फीचर ऑप्शंस के विकल्प दे यह सिलेक्टिव  टेक्निकल इंडिकेटर को ट्रैक करने और मॉनिटरिंग रखने के लिए आवश्यक फंक्शनैलिटी देनी चाहिए प्रॉफिट वाली ट्रेड मे जो चार्ज होते है वह काम हो  जो हमारा बेसिक ट्रेडिंग अकाउंट है उसमे बेसिक टेक्निकल इंडिकेटर टूल्स  होने चाहिए

TRACK AND MONITOR TRADES 

  • Technical Analysis अपनी स्ट्रेटजी के आधार पर विभिन्न स्तरो की फंक्शनैलिटी की आवश्यकता हो सकती है FOR EXAMPLE इंट्राडे ट्रेडर को एक मार्जिन अकाउंट की आवश्यकता होती है नॉर्मली ट्रेडिंग अकाउंट का चार्ज कम होने चाहिए ट्रेडर और ब्रोकर का अच्छा रिलेशन होना चाहिए

USE ADDITIONAL SOFTWARE OR TOOLS 

  • कुछ OTHER फीचर्स भी होने चाहिए  ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर मे जिससे ट्रेडर को मैक्सिमम परफॉर्मेंस मिले कुछ ट्रेडर अपनी ट्रेड को ऑटो मोड पर रखते है जिससे ट्रेड पर मॉनिटर करने की आवश्यकता नही होती और कुछ ट्रेडर मोबाइल ऐप से अपनी ट्रेड को मैनेज करते है और अलर्ट का प्रयोग करते है

TIPS AND RISK FACTORS

  • Technical Analysis ट्रेडिंग करना इतना आसान नही है अगर हम प्रॉपर स्ट्रेटजी को फॉलो नही करते अपने स्टेटस पर प्रेक्टिस नही करते अपनी स्ट्रेटजी के अकॉर्डिंग डेली होमवर्क करे और नेक्स्ट डे उसे अप्लाई करे
  • Technical Analysis के लाजिक्स को समझे अपने स्ट्रेटजी को बैकटेस्ट करे हिस्टॉरिकल डाटा पर
  • अपने रियल कैपिटल को लगाने से पहले हमे डेमो अकाउंट मे ट्रेड करना चाहिए ताकि हमारा कॉन्फिडेंस अच्छा हो सके ट्रेडिंग मे स्टार्टिंग स्मॉल कैपिटल से करना चाहिए और जैसे-जैसे हमारा अनुभव बड़े हमे कैपिटल को भी बढ़ना चाहिए
  • Technical Analysis अपने ट्रेडिंग सिस्टम को डिसिप्लिन से फॉलो करे 

What Are Some Good Technical Analysis Strategy

  • Technical Analysis अधिकांश बिगनर ट्रेडर Technical Analysis के कुछ पॉपुलर इंडिकेटर पर फोकस करते हैं LIKE RSI MOVING AVERAGE MACD
  • इन इंडिकेटर से हमे यह जानने को मिलता है की कोई एसेट ओवरसोल्ड या ओवरबौह्त है प्रॉपर ट्रेंड किस डायरेक्शन मे जा रहा है यह सब हम इंडिकेटर की हेल्प से जान सकते है

FAQ

How do you learn technical analysis ?
  • Technical Analysis सीखने के कई तरीके है जैसे हम टेक्निकल एनालिसिस बुक्स ऑनलाइन कोर्स आदि की हेल्प उसे आसानी से सीख सकते है अपना रियल कैपिटल लगाने से पहले पेपर ट्रेडिंग  करना चाहिए पेपर ट्रेडिंग से अपना ट्रेडिंग स्किल्स को डेवलप करना चाहिए
Can you make money with technical analysis ?
  • हां हम Technical Analysis की हेल्प से पैसा कमा सकते है हमे किसी एक टेक्निकल टूल पर मास्टरी करनी होगी अपने कॉन्फिडेंस और स्किल्स को बढ़ाना चाहिए औरअपने इमोशन को कंट्रोल में रखना चाहिए हमे RISK 2 REWARD को फॉलो करना चाहिए ताकि हम ट्रेड मे लंबे समय तक बन रहे

CONCLUSION

  • Technical Analysis बहुत से इन्वेस्टर अपनी ट्रेड लेते समय Technical Analysis और फंडामेंटल एनालिसिस दोनो का प्रयोग करते है  ट्रेंड और इन्वेस्टर अपने लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट की रिस्क को मैनेज कर सकते है लेकिन इन मिस्टेक से बचने के लिए हमे प्रैक्टिस करनी चाहिए अपने सिस्टम पर ताकि हमारा आत्मविश्वास अच्छा हो और हम ट्रेडिंग मे आगे बढ़े

आज हम इस पोस्ट मे technical analysis के बारे में  विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने  सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

2 thoughts on “Technical Analysis in Hindi | टेक्निकल एनालिसिस कैसे करे ?”

Leave a comment