Top 6 Candlestick Pattern in Hindi

Top 6 Candlestick Pattern 

  • Candlestick Pattern एक टेक्निकल टूल है । जो मल्टीप्ल टाइम फ्रेम के डाटा को एक प्राइस बार मे दर्शाता है । इस प्राइस बार को हम ओपन हाई लौ और क्लोज मे देखते है। कैंडलेस्टिक के बनने से हम ये पता लगा सकते है । कि मार्केट मे किसकी स्ट्रैंथ ज्यादा है ।अगर खरीदार की स्ट्रेंथ ज्यादा है । तो कैंडल का रंग ग्रीन होगा । इसके विपरीत अगर सेलर की स्ट्रेंथ ज्यादा है । तो कैंडल का रंग रेड होगा । कैंडलेस्टिक चार्टिंग की खोज 18 वी सदी मे जापान के राइस बिजनेसमैन ने की थी ।
  •  कैंडलेस्टिक का बेस्ट यूज़ डेली टाइम फ्रेम के आधार पर होता है । जो पूरे दिन का डाटा न्यूज़ और प्राइस एक्शन को दर्शाता है । इससे हमे ये पता चलता है । कि लॉन्ग टर्म और स्विंग ट्रेडर को  डेली टाइम फ्रेम की कैंडल को देखना चाहिए । और अपनी ट्रेडिंग को प्लेन करना चाहिए
  •  सबसे इंपोर्टेंट बात यह है । कि एवरी कैंडल हमे कुछ स्टोरी कह रहा होता है । खरीदार और  विक्रेता के बीच एक कांटेक्ट  चल रहा होता है  उसके बारे मे बताता है कैंडलस्टिक चार्ट अगर ग्रीन कलर की कैंडल बनती है तो बायर ने जीत हासिल की है इसके विपरीत अगर रेड कलर की कैंडल बनती है तो सेलर ने जीत हासिल की है 

कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे रीड करता है?

  • एक डेली Candlestick Pattern  मार्केट के ओपनिंग हाई लो ओर क्लोज्ड प्राइस को दर्शाता है  रेड कैंडल प्राइस की  गिरावट को दर्शाता है और ग्रीन कैंडल प्राइस की वृद्धि को दर्शाता है बॉडी के ऊपर और नीचे की लाइन विक्स को दर्शाती है
  • जो दिन के हायर और लो लेवल्स को शो करती है कैंडलेस्टिक मार्केट की दिशा मे परिवर्तन के संकेत देती है जिसकी हेल्प से ट्रेडर अगले दिन कैंडल स्टिक के कंफर्मेशन पर ट्रेड बना सकते है यहा पर ब्लैक कैंडल का मतलब रेड कैंडल से है और वाइट कैंडल का मतलब ग्रीन कैंडल से है

 

कैंडलस्टिक पैटर्न के एक्साम्प्ल

नीचे दिए गए एक्साम्प्ले मे कई कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो ट्रेड के रिवर्सल और कंटीन्यूअस का संकेत देते है

Doji and Spinning Top

  • Doji Candlestick Pattern  एक फॉरमेशन है जो मार्केट की अनिश्चित को दर्शाता है जिसके ओपन और क्लोज एक समान होते है Spinning Top भी Doji कि तरह दिखता है Spinning Top भी Doji के बराबर होता है लेकिन छोटे बॉडी के साथ जिसमे ओपन और क्लोज लगभग समान होते है
  • दोनो पैटर्न बाजार मे अनिश्चित का संकेत देते है क्योंकि बायर और सेलर  इक्वल लेवल मे फाइट की है मार्केट मे यह पैटर्न बहुत इंपॉर्टेंट होते है क्योकि यह कंफ्यूजन के रूप मे काम करते है या तो अनिश्चित बनी रहेगी या फिर एक नए ट्रेंड की शुरुआत होगी मार्केट जिस डायरेक्शन मे भी जाता है हमे उसे डायरेक्शन मे ट्रेड लेना है

 

Bearish and Bullish Engulfing Patterns 

  • Engulfing  पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न होते है Bearish Engulfing Candlestick Pattern अपट्रेंड के बाद रिवर्सल का संकेत देती है इस पैटर्न म पहले दिन की तेजी की छोटी ग्रीन कैंडल का निर्माण होते हुए दिखता है दूसरे दिन बिग रेड कैंडल का निर्माण होता है जो पहले वाले दिन की कैंडल को कवर कर लेती है इस पैटर्न के साथ डबल टॉप भी बनता हुआ नजर आता है जो हमे यह बताता है कि अपटेंड शायद समाप्त हो रहा है और डाउनलोड की तैयारी हो रही है इस बिग रेड  कैंडल का मतलब यह होता है स्ट्रांग ट्रेंड ब्रेक हो रहा है यहा से रिवर्सल आने की संभावना ज्यादा है इस तरह एक Bearish Engulfing Candlestick  पैटर्न का निर्माण होता है
  • Bearish Engulfing पैटर्न के विपरीत Bullish Engulfing पैटर्न होता है यह एक डाउन ट्रेंड के बाद बनता है इस पैटर्न के साथ डबल बॉटम भी बनता हुआ नजर आता है जो हमे यह बताता है कि डाउनटेंड शायद समाप्त हो रहा है और अपटेंड कि तैयारी हो रही है

Hammer Candlestick 

  • Hammer एक छोटी Body कि कैंडल है जिसकी लोअर सेडो लंबी  होती है जिसका अर्थ यह होता है कि उसे दिन भाव खुलने के बाद बड़े गिरावट दर्शाकर फिर से रिकवर होकर ओपनिंग प्राइस के नजदीक बंद होने मे सफल होता है इस पैटर्न को अगले दिन की Bullish कैंडल द्वारा कंफर्म किया जाता है  Bullish कैंडल के हाई ब्रेक होने पर  शेयर Buy किए जाते है

Hanging Man Candlestick 

  • Hanging Man Candlestick Pattern  पैटर्न एक इंपॉर्टेंट रिवर्सल को दर्शाता है यह Bullish Hammer का उल्टा होता है  इस कैंडल  के पीछे की कहानी यह है की लगातार अपट्रेंड के बाद मार्केट मे सीलिंग का माहौल नजर आता है  इस कैंडल के नीचे की और लंबी विक होती है बायर ने फाइट की और एन्ड रिजल्ट चार्ट पर छोटी बॉडी की रेट कैंडल क्लोज हुई इस पैटर्न को अगले दिन की बेयरिश कैंडल द्वारा कंफर्म किया जाता है

 

 

Take Special Note of Long Tails And Small Bodies 

  • Candlestick Pattern जिनकी छोटी बॉडी होती है फॉर एग्जांपल Doji ये हमे यह बताती है कि बायल और सेलर सामान वाइट की है और मार्केट ओपनिंग के आसपास क्लोजिंग दिया है स्मॉल बॉडी वाली कैंडल मार्केट मे अनिश्चित को दर्शाती है स्मॉल बॉडी  अक्सर रिवर्सल को दर्शाती है जो चल रहे ट्रेंड को एन्ड करती है
  • Indecision कैंडल को  सावधानी पूर्वक ध्यान देना चाहिए  या तो यहा से ट्रेंड कंटीन्यू रहेगा या रिवर्सल आ सकता है प्राइस को वॉच करे और अपने डायरेक्शन के अकॉर्डिंग ट्रेड का वेट करे
  • एक और इंपॉर्टेंट कैंडलेस्टिक पर ध्यान देना चाहिए  वो है लॉन्ग विक खासकर वह छोटी बॉडी के साथ बनती है लॉन्ग विक यह सूचित करता है कि खरीदार और विक्रेता  का असफल प्रयास होता है प्राइस को अपनी पसंदीदा दिशा मे बढ़ाने का फिर भी वह असफल होते है

FAQ 

कौनसा कैंडलस्टिक पैटर्न रिलायबल है?

डिफरेंट ट्रेडर्स द्वारा कई पैटर्न को पसंद किया जाता है  जिनमें से Bullish/Bearish Engulfing Doji Spinning Top  आदि शामिल है कई  कैंडल Neutral Reversal के सिग्नल देती है फॉर एग्जांपल Doji and Spinning Top

कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे वर्क करता है ?

Candlestick Pattern analysis effective   हो सकती है अगर हम रूल्स को फॉलो करे और कन्फर्मेशन का वेट करे फोरेक्स ट्रेडर कैंडलेस्टिक एनालिसिस का उपयोग ज्यादा करते है  लोअर टाइम फ्रेम कि कैंडल से ज्यादा अच्छी या इफेक्टिव डेली टाइम फ्रेम कि कैंडल होती है

कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे रीड करे ?

हम कैंडल पैटर्न की हेल्प से मार्केट की डायरेक्शन की एनालिसिस कर सकते है कि  मार्केट अप डाउन या साइडवेज़ हैअगर हम चार्ट पर कैंडल को समझते हैं और उसके कन्फॉर्मेशन का वेट करके ट्रेड करते है तो हाई प्रोबेबिलिटी है  ट्रेड के सक्सेस होने की

CONCLUSION 

  • Candlestick Pattern एनालिसिस लॉन्ग टाइम से है और ट्रेडर कैंडलेस्टिक को फॉलो करते हैं कैंडलेस्टिक को अन्य टेक्निकल एनालिसिस टूल के साथ भी उपयोग मे लिया जाता है डेली कैंडल चार्ट को हमे देखना चाहिए सबसे इफेक्टिव तरीका है अगर हम लोअर टाइम फ्रेम का  उपयोग करते है तो उस ट्रेड को लोअर टाइम फ्रेम के अकॉर्डिंग ही एग्जिट करना होगा फॉर एग्जांपल अगर हमे 1 घंटे के टाइम फ्रेम मे ट्रेड लिया है तो अगले कुछ घंटे में ट्रेड से एग्जिट होना होगा

 

आज हम इस पोस्ट मे मोस्ट इंर्पोटेंट कैंडलेस्टिक पैटर्न  के बारे मे  विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने  सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

 

 

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment