Top10 Chart Pattern In Hindi

Top 10 Chart Patterns

  • Chart Patterns हमे चार्ट पर खरीदी बिक्री तेजी और मंदी के खिलाड़ियो के बीच की खिंचाव और अंत में किसकी जीत होती है इसको आपके सामने चार्ट पेटर्न के रूप में पेश करते है इस चार्ट पेटर्न की हेल्प से ट्रेडर और निवेशक स्वयं की पोजीशन  लेते हुए नजर आते है
  •  चार्ट पेटर्न ट्रेंड की दिशा में परिवर्तन की सूचना देता है कुछ चार्ट पेटर्न्स ऐसे होते हैं जो हमे रिवर्सल का संकेत देते हैं और कुछ चार्ट पेटर्न ऐसे होते है जो हमे कंटीन्यूअस का संकेत देते है 

IMPORTENT POINTS 

  • Chart Patterns ट्रेंडलाइन की हेल्प से बहुत आसान हो जाते है ट्रेंड लाइन के बिना हेड एंड शोल्डर फॉर्मेशन कितना हार्ड हो जाता हैटेक्निकल एनालिसिस और चार्ट पेटर्न की हेल्प से हम प्राइस का आसानी से पता लगा सकते हैं की प्राइस  ब्रेकआउट होगी या ब्रेकडाउनएक चार्ट पेटर्न को ट्रेंडलाइन के हेल्प से पहचाना जाता है प्राइस के हायर और लोअर को कनेक्ट करके सिंपल चार्ट पेटर्न को  बनाया जाता है

Trendline In टेक्निकल एनालिसिस 

  • चार्ट पर Chart Patterns को पहचानने के लिए हमे ट्रेंडलाइन की हेल्प लेनी होती है  विदाउट ट्रेंड लाइन हम चार्ट पेटर्न्स ड्रॉ नही कर सकते इसलिए ट्रेंड लाइन इंपॉर्टेंट है इसे समझे और ड्रॉ करना सीखे ट्रेंड लाइन की हेल्प से हम प्राइस चार्ट पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस की पहचान आसानी से कर सकते है ट्रेंडलाइन प्राइस चार्ट मे हायर हाय और लोअर लो को कनेक्ट करके  ड्रॉ किया जाता है
  • जब ट्रेंड लाइन का एंगल अप होता है तो प्राइस हायर हाय  लोअर लो की फॉरमेशन बनाता हुआ चलता है इसे uptrend कहा जाता है इसके विपरीत जब प्राइस लोअर हाय लोअर लो की फॉर्मेशन बनाता हुआ चलता है तो उसे डाउन ट्रेंड कहते है

  • डेली चार्ट पर ट्रेडर अक्सर ट्रेन लाइन ड्रा करने के लिए  high low की बजाय क्लोजिंग प्राइस का उपयोग करते है क्लोजिंग प्राइस यह रिप्रेजेंट करती है कि ट्रेडर अपनी पोजीशन को ओवरनाइट होल्ड करेगा दो या उससे अधिक पॉइंट को कनेक्ट करके बनाई हुई ट्रेन लाइन ज्यादा सक्सेसफुल रिजल्ट देता है
  • अप ट्रेंड तब होता है जब प्राइस हायर हाई हायर लो बना रहा हो अप ट्रेंड लाइन कम से कम दो लो को कनेक्ट करके एक सपोर्ट लेवल को शो करती है
  • डाउन ट्रेंड तब होता है जब प्राइस लोअर हाई लोअर लो बना रहा हो डाउन ट्रेंड लाइन कम से कम दो हाय को कनेक्ट करके एक रेजिस्टेंस लेवल को शो करता हैकंसोलिडेशन मार्केट होरिजेंटल ट्रेंडलाइन के बीच प्राइस मूवमेंट कर रहा होता है

टाइप ऑफ चार्ट पेटर्न

Continuation Pattern

  • कंटीन्यूअस पैटर्न वह पैटर्न होते है जो ट्रेंड चल रहा होता है उसे बरकरार रखते है अगर ट्रेंड up है तो कंटीन्यूअस Chart Patterns में बनता है तो प्राइस के ऊपर जाने की संभावना ज्यादा होती है और इसके विपरीत अगर कंटीन्यूअस पैटर्न डाउन ट्रेंड मे बनता है तो प्राइस और डाउन जा सकती है
  • Pennants Flag Wedges Triangle यह कुछ इंपॉर्टेंट कंटीन्यूअस पेटर्न्स है इनके बारे मे डिटेल मे समझेगे
  • https://www.youtube.com/watch?v=dP7Le1YdUXw

Reversal Patterns 

  • रिवर्सल का संकेत देने वाले Chart Patterns जब बनते है तब शेयर या मार्केट मे साइड अप या डाउन के बाद ट्रेंड रिवर्सल होने का संकेत मिलता है तेजी की स्थिति हो तो ऐसे पैटर्न मंदी का संकेत देते है इस तरह से मंदी की स्थिति हो तो ऐसे पैटर्न तेजी का संकेत देते है
  • Double Top Double Bottom Head And Shoulder यह कुछ इंपॉर्टेंट रिवर्सल पेटर्न्स है इनके बारे मे हम डिटेल मे समझेगे
  • Important –  पैटर्न जितना लॉन्ग होगा प्राइस का मोमेंट या ब्रेकआउट भी उतना ही लंबा होगा

Pennant Chart Pattern

  • Pennant   एक कंटीन्यूअस Chart Patterns है जो दो ट्रेंड लाइन की हेल्प से ड्रा किया जाता है  एक ट्रेंड लाइन up साइड और दूसरी down साइड ड्रॉ की जाती है अक्सर Pennant की फार्मेशन के दौरान वॉल्यूम कम हो जाता है और प्राइस ब्रेकआउट दे देती है Bullish Pennant एक पैटर्न है जो एक अप साइड चल रही प्राइस को दर्शाता है फ्लैग पाॅले लेफ्ट साइड होता है इसके ब्रेकआउट होने पर ट्रेड बना सकते है

  • Bearish Pennant एक पैटर्न है जो एक डाउन साइड चल रही  प्राइस को दर्शाता है फ्लैग पाॅले राइट साइड होता है  इसके ब्रेकडाउन होने पर ट्रेड बना सकते है

Flag Chart Pattern 

  • Flag एक कंटीन्यूअस Chart Patterns है  जिन्हे दो  पैरेलल ट्रेंड लाइन का उपयोग करके बनाया जाता है जिसका  स्लोप अप डाउन या साइडवेज हो सकता है अगर ट्रेंड अप साइड हो तो  फ्लैग की  शेप मे स्लोप नीचे की तरफ दिखाई देता है  इसके विपरीत अगर ट्रेंड डाउन साइड मे हो तो फ्लैग की शेप मे स्लोप ऊपर की तरफ दिखाई देता है जब बढ़ते हुए वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट आता है  तो प्राइस के ऊपर जाने की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती है  इस तरह चार्ट पर फ्लैग पैटर्न को देखकर ट्रेड किया जाता है

 

Wedge Chart Pattern 

  • Wedge pennants  की तरह कंटीन्यूअस Chart Patterns है क्योकि इन्हे दो converging  ट्रेंड लाइन का  उपयोग करके बनाया जाता है एक wedge  की विशेषता यह है कि दो ट्रेंड लाइन एक ही दिशा मे है या ऊपर नीचे भी और जा रही है
  • एक down साइड झुकी हुई wedge एक ऊपर जाने वाली मार्केट मे एक ब्रेक का संकेत है  up साइड की और चुकी हुई wedge एक गिरते मार्केट मे एक अस्थाई रिकॉर्ड दिखती है pennants or flag  pattern की तरह वॉल्यूम कम हो जाती है  लेकिन प्राइस wedge  पैटर्न के अप डाउन ब्रेक होते ही  बढ़ जाती है
  • Wedge triangles and pennants  से अलग होते हैं क्योकि केवल अप डाउन की प्राइस मोमेंटम को रिफ्लेक्ट करते है इसलिए wedge आमतौर पर एंगल दिखता है

 

 

Ascending Triangle Chart Pattern

  • Ascending triangle pennants एक कंटीन्यूअस Chart Patterns है जो एक परफेक्ट एंट्री पॉइंट प्रॉफिट टारगेट और स्टॉपलॉस लेवल के साथ एक प्रवृत्ति को स्पेसिफाई करता है  रेजिस्टेंस लाइन ब्रेकआउट लाइन को काटती है  यह हमे एंट्री पॉइंट को दिखाती है Ascending triangle एक बुलिश ट्रेडिंग पैटर्न है

 

 

Descending Triangle Chart Pattern 

  • Descending triangle Ascending triangle  Chart Patterns के उल्टे होते है यह हमे बताते हैं की डिमांड काम हो रही है यह ब्रेकडाउन का संकेत दे रहे होते है

 

Symmetrical Triangle Chart Pattern 

  • इस pattern का निर्माण तेजी या मंडी में हो सकता है वह चालू ट्रेंड मे कंटीन्यूअस की पैटर्न की तरह से तैयार होता है इस Chart Patterns के बाद ट्रेड कौन सी दिशा मे जाने वाला है इसका आधार ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन होने पर ही पता चलता है

 

Cup And Handle Pattern 

  • कप एंड हैंडल एक बुलिश कंटीन्यूअस Chart Patterns है कप का पैटर्न एक अर्ध गोलाकार शेप का निर्माण करता है इस शेप का अर्थ यह होता है कि पहले से स्थापित तेजी का कंटीन्यूअस लागू हो सकता है हैंडल कप के दाएं पक्ष मे एक छोटी से पुलबैक के रूप में बनता है जो एक flag या Pennant चार्ट पेटर्न की तरह दिखता है एक बार हैंडल पूरा हो जाता है तो इसके ब्रेकआउट करने की संभावना ज्यादा होती है

 

Head And Shoulde Chart Pattern

  •  हेड एंड शोल्डर एक रिवर्सल Chart Patterns है जो मार्केट के टॉप या बॉटम लेवल पर तीन पुशेज के रूप मे बनता है एक स्तर पर बिक्री के साथ भाव मे गिरावट होकर एक निचले स्तर पर सपोर्ट लेता है जिसे यहा पर हम नेकलाइन कहते है
  •  प्राइस ऊपर जाने से पहले सपोर्ट लेती है और फिर वहा से ऊपर जाती है इस तरह लेफ्ट शोल्डर का निर्माण होता है 
  •  नेकलाइन पर फिर से  खरीदी शुरू होती है जो आगे के हाय के ऊपर जाकर नए हाय बनती है जिसे हम head करते है
  •  फिर से बिक्री के कारण भाव  गिरकर नेकलाइन पर सपोर्ट लेता है 
  •  नेकलाइन पर फिर से खरीदी होने पर भाव  बढ़ता है पर आगे के हाई तक नही जा सकता और निकला टॉप बनाकर वहा से घूम जाता है यहा नीचे का टॉप बनने के बाद उस आकृति को राइट शोल्डर कहते है
  •  इस पैटर्न मे वॉल्यूम का अधिक महत्व होता है राइट शोल्डर तैयार होता है तब वॉल्यूम अधिक होता है

 

Double Top Chart Pattern 

  • डबल टॉप और बॉटम रिवर्सल Chart Patterns होते है इस पैटर्न मे भाव एक बार रेजिस्टेंस देखकर टॉप बनाकर वहा से गिरावट दर्शाता है जिसका बॉटम थोड़ा ऊपर तैयार होता है और थोड़े ही समय मे भाव फिर से बढ़ता है पर वह पहले के टॉप के नजदीक से घूम कर रेजिस्टेंस लेकर गिरता है इस कारण से हम इसे डबल टॉप कहते है

 

Double Bottom Chart Pattern  

  • डबल बॉटम आमतौर पर W की तरह दिखता है इस Chart Patterns मे गिरने वाला भाव एक स्तर पर सपोर्ट लेता है और भाव फिर से थोड़ा बढ़कर फिर से उसी स्तर पर या उस  स्तर  के नजदीक घूम कर सपोर्ट लेकर सुधरते हुए नजर आता है इस प्रकार से  दोबारा जब सपोर्ट की जांच होती है तब उसे पैटर्न को हम डबल बॉटम कहते है अक्सर इससे एक ट्रेंड का परिवर्तन होता है

FAQ  

कितने टाइप के चार्ट पैटर्न होते है?

 मार्केट मे 35 से भी ज्यादा पैटर्न उपलब्ध है लेकिन हम इनमे से कुछ पॉपुलर पैटर्न  like double top/bottom etc  पर मास्टरी करनी चाहिए और उनका प्रॉपर उपयोग करना चाहिए 

स्ट्रांग चार्ट पैटर्न क्या होते है? 

सबसे स्ट्रांगेस्ट चार्ट पेटर्न ट्रेडर्स  की पसंद और उपयोगिता के आधार पर सेट होता है चार्ट जिसे हम अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के लिए सबसे अधिक प्रभावी मानते है वही आपका सबसे स्ट्रांगेस्ट चार्ट पेटर्न होगा

चार्ट पैटर्न का मतलब क्या होता है?

ट्रेडर ट्रेड का अवसर खोजते समय स्टॉक प्राइस का ट्रेंड पहचान के लिए चार्ट पेटर्न का उपयोग करते है कुछ पैटर्न ट्रेडर्स को खरीदने का संकेत देते है और कुछ पैटर्न ट्रेडर्स को बेचने या होल्ड करने का संकेत देते है

CONCLUSION 

  • प्राइस पैटर्न की पहचान करने मे ट्रेंड लाइन महत्वपूर्ण होते है कुछ example flag pennants and double top etc  इन पैटर्न मे वॉल्यूम की भूमिका होती है Chart Patterns के निर्माण के दौरान वॉल्यूम मे कमी आती है और जब पैटर्न का ब्रेकआउट होता है तो वॉल्यूम बढ़ती है टेक्निकल ट्रेडर प्राइस पैटर्न की खोज करते है ताकि भविष्य मे प्राइस के बिहेवियर को समझा जा  सकता है की ट्रेंड कंटीन्यूअस करेगा या रिवर्सल

 

आज हम इस पोस्ट में Chart Pattern के बारे मे  विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने  सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment