Triangle Chart Pattern Trading Strategy | ट्रायंगल चार्ट पैटर्न ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी इन हिंदी

What is Triangle Chart Pattern 

  • स्टॉक मार्केट मे चार्ट पर रिपीटेडली बनने वाले पैटर्न को चार्ट पेटर्न कहते है चार्ट पेटर्न की हेल्प से हम सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस , ट्रेंड लाइन  को आसानी से ड्रॉ कर सकते हैं चार्ट पेटर्न हम हिस्टॉरिकल डाटा पर ट्रेंड लाइन की हेल्प से ड्रा करते है यह अलग-अलग शेप के होते हैं हमें इन्हें चार्ट्स पर फाइंड आउट करना होता है और TREND की डायरेक्शन में हमें ट्रेड करना होता है स्टॉक मार्केट में मुख्यत तीन प्रकार के चार्ट पेटर्न्स होते हैं
Type of Chart Pattern
  • Reversal chart pattern-
  • Continuation chart pattern-
  • Neutral chart pattern-

How Triangle Setup Work

  • ट्रायंगल ट्रायंगल चार्ट पेटर्न को ट्रेड करने से पहले हमें ट्रेंड को फाइंड करना होगा इसके लिए हम 44 मूविंग एवरेज  बैंड की हेल्प लेंगे यदि ट्रायंगल पेटर्न  44 मूविंग एवरेज  बैंड की राइजिंग डायरेक्शन में बन रहा है तो इस सक्सेसफुल ब्रेकआउट के चांस ज्यादा होंगे इसी तरह ट्रेड की डायरेक्शन में हम चार्ट पेटर्न को फॉलो करेंगे बिगनर लोग को डेली टाइम फ्रेम में इस पैटर्न को चार्ट पर फाइंड आउट करना चाहिए और वीकेंड में स्टॉक सलेक्शन करना चाहिए 
  • Swing Trading Strategy Cup Pattern | कप पैटर्न स्ट्रेटेजी इन हिंदी
1. CONVENTIONAL WAY TO TRADE DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

TRIANGLE CHART PATTERN GOING LONG

TRIANGLE CHART PATTERN GOING SHORT

2. UNCONVENTIONAL WAY TO TRADE DOUBLE BOTTOM CHART PATTERN

UNCONVENTIONAL WAY TO TRADE triangle CHART PATTERN

UNCONVENTIONAL WAY TO TRADE triangle CHART PATTERN short

How To Draw Triangle Pattern

  • ट्रायंगल चार्ट पेटर्न हायर हाय हायर लो को कनेक्ट करने से अपर ट्रेंडलाइन बनेगी और लोअर लो लोअर हाई को कनेक्ट करने से बॉटम ट्रेंड लाइन बनेगी यह ट्रायंगल शॉप बनेगी इसे हम ट्रेड करेंगे

Setup Rules For Going Long

Entry 

  • ट्रायंगल चार्ट पेटर्न की लॉन्ग एंट्री बहुत आसान है डेली टाइम फ्रेम पर हम सक्सेसफुल ट्रायंगल चार्ट पेटर्न ब्रेक आउट का वेट करना होगा चार्ट पर उसके बाद ब्रेकआउट कैंडल की हाई पर एंट्री करेंगे लेकिन हमें क्वांटिटी कितनी लेनी है यह हमें रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार सेट करेंगे हमारा टोटल कैपिटल के एक परसेंट रिस्क के अनुसार यह कैलकुलेशन करके हम हमारी क्वांटिटी सेट करेंगे

Stop Loss 

  •  ब्रेक आउट कैंडल के पिछले वाली कैंडल का low हमारा स्टॉपलॉस होगा

Quantity 

  • Entry-stop loss (100-90 = 10)
  • हम हमारे कैपिटल का 1% रिस्क ले सकते हैं उदाहरण के लिए हमारा कैपिटल 10 लाख है यह कैपिटल पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है कैलकुलेशन करने का मेथड से होगा 10000/10 = 1000 qty  हम buy करेगे इस तरह क्वांटिटी को लेने से हमारा रिस्क मैनेजमेंट आसान हो जाता है हमें पता है कि अगर हमारी ट्रेड नहीं चली तो हमें 10000 का लॉस होगा लेकिन हमारी ट्रेड हमारी डायरेक्शन में चली जाती है तो हमें में 20000 से 30000 का प्रॉफिट आसानी से हो सकता है

Target  

  • बिगनर ट्रेंड को 1:2 का के टारगेट पर वर्क करना चाहिए टारगेट कैलकुलेट करना बहुत आसान है 
  • entry – stop loss =
  • 185-173=12
  • 12*2=24
  • Entry price 185+24=209  यह हमारा टारगेट होगा

For Example 

ntpc triangle chart pattern

Entry 185.0000000000
Stop loss 173
Qty 843
Target 209
Risk  amount 10K
Portfolio amount 10L

 

Setup Rules For Going Short 

Entry

  • ट्रायंगल चार्ट पेटर्न की शार्ट एंट्री बहुत आसान है डेली टाइम फ्रेम पर हम सक्सेसफुल ट्रायंगल चार्ट पेटर्न के ब्रेक डाउन का वेट करना होगा चार्ट पर उसके बाद ब्रेक डाउन कैंडल के लो पर एंट्री करेगे लेकिन हमे क्वांटिटी कितनी लेनी है यह  हमारे रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार सेट करेगे हमारा टोटल कैपिटल के 1% रिस्क के अनुसार यह कैलकुलेशन करके हम हमारी क्वांटिटी सेट करेगे

Stop Loss 

  • ब्रेक डाउन कैंडल के  ऊपर वाली कैंडल का high हमारा स्टॉपलॉस होगा

Quantity

  • Entry-stop loss (1764-1829=65)
  • हम हमारे कैपिटल का 1% रिस्क ले सकते हैं उदाहरण के लिए हमारा कैपिटल 10 लाख है यह कैपिटल पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है कैलकुलेशन करने का मेथड से होगा 10000/10 = 1000 qty  हम sell करेगे इस तरह क्वांटिटी को लेने से हमारा रिस्क मैनेजमेंट आसान हो जाता है हमे पता है कि अगर हमारी ट्रेड नही चली तो हमे 10000 का लॉस होगा लेकिन हमारी ट्रेड हमारी डायरेक्शन मे चली जाती है तो हमे में 20000 से 30000 का प्रॉफिट आसानी से हो सकता है

Target 

  • बिगनर ट्रेंड को 1:2 का के टारगेट पर वर्क करना चाहिए टारगेट कैलकुलेट करना बहुत आसान है 
  • entry – stop loss =
  • 1764-1829=65
  • 65*2=130
  • Entry price 1764-130=1634  यह हमारा टारगेट होगा

For Example 

bata india short triangle chart pattern

Entry  1764.00000000
Stop loss 1829
Qty  154
Target  1634
Risk  amount 10K
Portfolio amount 10L

FAQ

क्या ट्रायंगल चार्ट पेटर्न up ट्रेंड में होता है ?

नहीं ट्रायंगल चार्ट पेटर्न up ट्रेंड और down ट्रेंड दोनों में बनता है

मैं अपना ट्रायंगल चार्ट पेटर्न कहां sell कर सकता हूं ?

हमें ट्रायंगल चार्ट पेटर्न को ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन कैंडल के साइज का दोगुना अपना टारगेट रखना चाहिए

मुझे ट्रायंगल पेटर्न को कब खरीदना चाहिए ?

ट्रायंगल चार्ट पेटर्न को खरीदने के दो तरीके हैं पहला तरीका कन्वेंशनल वे और दूसरा अनकंवेंशनल वे इन दोनों की बात हम एग्जांपल के थ्रू कर चुके हैं

आप ट्रायंगल चार्ट पैटर्न को पहचान कैसे करते हैं ?

ट्रायंगल चार्ट पैटर्न ट्रायंगल आकृति के जैसा दिखाई देता है ट्रायंगल चार्ट पैटर्न  यह एक रिवर्सल चार्ट पेटर्न है

ट्रायंगल चार्ट पेटर्न क्या है ?

ट्रायंगल चार्ट पेटर्न एक रिवर्सल चार्ट पेटर्न है जो upऔर down ट्रेंड दोनों में बंता हुआ नजर आता है

CONCLUSION 

  • Triangle Chart Pattern Trading Strategy : ट्रायंगल चार्ट पेटर्न को हम दो तरीके से ट्रेड कर सकते हैं पहला तरीका कन्वेंशनल और दूसरा अनकंवेंशनल way है कन्वेंशनल वे की बात हर जगह की जाती है लाइक वीडियो बुक्स आदि में लेकिन अनकंवेंशनल वे की बात कही पर नहीं होती हमने अनकंवेंशनल way पर ज्यादा फोकस किया है अगर हमें ऐसी ट्रेड मंथ में दो बार मिल जाती है तो हमें काफी अच्छा मुनाफा होता है

आज हम इस पोस्ट मे Triangle Pattern Trading Strategy को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment