Uae Invest in India | यूएई ने की भारत मे $50 अरब के निवेश करने की घोषणा से अमेरिका और चीन हुआ परेशान

UAE Invest in India 

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गवर्नमेंट चौकी तेल और गैस इंडस्ट्री के लिए पूरे विश्व भर मे जाना जाता है संयुक्त अरब अमीरात आने वाले कुछ सालो मे भारत में 50 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है भारत और संयुक्त अरब अमीरात की दोस्ती साल दर साल गहरी होती जा रही है
  • UAE Invest in India संयुक्त अरब अमीरात भारत मे खेले जाने वाले IPL मे भी अपना निवेश करने जा रहा है संयुक्त अरब अमीरात भारत क चौथा सबसे बड़ा निवेशक बन गया है पूरे विश्व मे ज्यादातर देश आर्थिक समस्याओ का सामना कर रहे है कई देशो मे जंग हो रही है तो कई  देशो मे ब्याज दरे बढ़ाई जा रही है
  • इन कारण से इन्वेस्टर बहुत परेशान है इन्वेस्टर्स को यह समझ नही आ रहा है कि पैसा कहा लगेए और कहा नही इन सब मुसीबत को देखते हुए भारत निवेश का सबसे बड़ा ठिकाना बनकर उभर रहा है दिग्गज इन्वेस्टर्स से लेकर सरकारो तक उन्हे यही लग रहा है कि भारत पर दाव लगाना सही साबित होगा

 दूसरे देशो से भारत के अच्छे व्यवहार

  • संयुक्त अरब अमीरात के इन्वेस्टमेंट करने की खबर से हमे यह समझ मे आता है कि भारत को अब कोई भी देश आर्थिक महाशक्ति बनने से नही रोक सकता इस खबर से अमेरिका और चीन भी हैरान हो गए है कि संयुक्त अरब अमीरात ने बड़े इन्वेस्टमेंट का इरादा भारत मे कर लिया है संयुक्त अरब अमीरात 50 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है यानी चार लाख करोड़ रूपया
  • https://www.youtube.com/watch?v=6mCc-U3PUQU

 संयुक्त अरब अमीरात और भारत के रिश्ते

  • भारत और संयुक्त अरब अमीरात के संबंध  कुछ सालो से लगातार मजबूत होते हुए नजर आ रहे है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संयुक्त अरब अमीरात के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते है अगर हम देखे 2014 से 2023 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के पांच बार दोरा कर चुके है दोनो देशो के बीच लगभग 100 अरब डॉलर का बिजनेस हो चुका है

 भारत के कई सेक्टर मे कर सकते है निवेश

  • संयुक्त अरब अमीरात भारत मे इंफ्रा प्रोजेक्ट और सरकारी संपत्तियो मे अपना निवेश करने के बारे मे सोचता है यह इन्वेस्टमेंट भारत मे होने वाले आगामी चुनाव से पहले कर सकते है इस तरह के बड़े इन्वेस्टमेंट भारत मे आने से भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है और देश मे धीरे-धीरे अपने कदम आगे बढ़ाने की और जा सकता है 
  • संयुक्त अरब अमीरात मे भारतीयो की अच्छी खासी संख्या है संयुक्त अरब अमीरात की कुल आबादी की 30% जनसंख्या भारतीय मुल्क के लोगो की है संयुक्त अरब अमीरात के इस बड़े इन्वेस्टमेंट से देश के बड़ी कंट्रीज परेशानी मे नजर आ रही है इस खबर से अमेरिका और चीन मे खलबली मच गई है कोरोना संकट के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती हुई नजर आ रही है और चीन से बड़े-बड़े निवेशक वहा से एग्जिट होकर भारत जैसी मजबूत अर्थव्यवस्था मे अपना निवेश कर रहे है 
  •  पिछले कुछ वर्षों मे 17.2 अब डॉलर की निवेश के साथ सिंगापुर भारत मे सबसे बड़ा निवेशक रहा था इसके बाद  अमेरिका 6 अरब डॉलर का दूसरा स्थान था

    आज हम इस पोस्ट मे UAE Invest in India के बारे मे  विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
    यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment