Wipro Share Price | AI मे निवेश करने का राइट टाइम

WIPRO SHARE

  • विप्रो एक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेयर से रिलेटेड कंपनी है विप्रो शेयर में 2022 से काफी गिरावट देखने को मिली है विप्रो कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी अच्छा इन्वेस्ट किया हुआ है विप्रो शेयर वन ऑफ़ द बेस्ट AI स्टॉक है विप्रो शेयर लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट अपॉर्चुनिटी है विप्रो कंपनी लॉन्च कर रहा है ai360 इसके लिए विप्रो कंपनी ने 1 बिलीयन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है नेक्स्ट 3 ईयर के लिए AI इंडस्ट्री में | विप्रो कंपनी के अध्यक्ष azim premji है

Wipro Share Price Today

  • आज 15 नवंबर को मार्केट ओपन होने पर विप्रो का शेयर प्राइस 385 पर ओपन हुआ जबकि पिछले दिन की ओपनिंग प्राइस 382 थी यहां पर डबल बॉटम चार्ट पेटर्न का ब्रेकआउट हुआ 15 नवंबर के दिन विप्रो का शेयर प्राइस 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए विप्रो शेयर बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी हमें दे रहा है हमें एक से दो साल का विजन रखकर विप्रो शेयर में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए

Wipro Share 52 Week High & Low

  • किसी भी अंडरलाइन एसेट का 52 वीक HIGH और LOW बहुत इंपोर्टेंट होता है यह एक पॉप्युलर इन्वेस्टमेंट ट्रेडिंग स्ट्रेटजी है इसका USE इन्वेस्टर द्वारा इन्वेस्टमेंट करने के लिए किया जाता है इस समय विप्रो का SHARE 52 वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है विप्रो शेयर का 52 वीक हाई 453.50 और 52 वीक LOW 352 रुपए का है AI इन्वेस्टमेंट के कारण विप्रो का SHARE आने वाले टाइम में बहुत अच्छी तेजी दिखाएगा और आने वाले टाइम में यह अपने ऑल टाइम हाई पर ट्रेड होता हुआ नजर आएगा

Wipro Share का टेक्निकल एनालिसिस?

  • विप्रो शेयर प्राइस का टेक्निकल एनालिसिस हमें यह बता रहा है कि हमें इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहिए पिछले काफी TIME से विप्रो शेयर प्राइस कंसोलिडेशन फेस में ट्रेड कर रहा है और सी 40 के लेवल पर विप्रो का शेयर प्राइस ट्रेड कर रहा है और अगर हम फीवर ना कि रिट्रेसमेंट को देखें तो यह 0.61 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है
  • यहां से प्राइस में एक अच्छा रिवर्सल आने की संभावना है और यहां से शेयर प्राइस अपने ऑल टाइम हाई की ओर जाने की पूरी संभावना रखता है नीचे दिए गए टेक्निकल एनालिसिस के एग्जांपल में हम आसानी से समझ सकते हैं कि सी 40 के सपोर्ट पर ट्रेड कर रहा है यह एक वैल्यू इन्वेस्टमेंट होगा

Wipro Share का फंडामेंटल एनालिसिस 2024?

  • अगर हम विप्रो शेयर के फंडामेंटल एनालिसिस की बात करें तो पिछले कुछ समय से कंसोलिडेशन फेस में ट्रेड करता नजर आ रहा है और विप्रो शेयर का प्रॉफिट ग्रोथ भी -7.16% रहा जिसके कारण अभी शेयर प्राइस में तेजी देखने को नहीं मिली अगर हम कंपनी के सेल्स ग्रोथ की बात करें तो वह 14% रही है
  • विप्रो शेयर का प्रॉफिट ग्रोथ साल दर साल बढ़ रहा है अगर हम विप्रो शेयर के प्रमोटर होल्डिंग की बात करें तो यहां पर 73% है यह बहुत ही अच्छी बात है विप्रो शेयर के लिए पिछले क्वार्टर में प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग को बढ़ाया है कंपनी के पास कोई भी pledge स्टॉक नहीं है अगर हम DII होल्डिंग की बात करें तो यह 8% है और FII होल्डिंग 6.30% है वहीं पर पब्लिक के पास 10% शेयर होल्डिंग है
  • अगर हम विप्रो शेयर प्राइस को लॉन्ग टाइम के लिए HOLD रखना चाहते हैं तो हमें मंथली टाइम फ्रेम को वॉच करना होगा जैसा कि हम एग्जांपल में देख सकते हैं कि विप्रो का SHARE मंथली टाइम फ्रेम RSI 40 के सपोर्ट पर ट्रेड कर रहा है यह हमारे लिए इन्वेस्टमेंट करने का समय है और विप्रो शेयर यहां से जब चलना स्टार्ट करेगा तो हमें बहुत अच्छे रिटर्न जनरेट करके देगा
  • Tata Power Share price | टाटा पावर शेयर प्राइस 2024 ?

Wipro Share कैसे खरीदे?

  • अगर हमें विप्रो कंपनी का शेयर खरीदना है तो इसके लिए हमारे पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए यह डिमैट अकाउंट हम फ्री में ओपन कर सकते हैं बहुत से ब्रोकरेज कंपनियों है जो अभी के समय में फ्री में डीमैट अकाउंट ओपन करके दे रही है उदाहरण के लिए grow app / angel one

  • डिमैट अकाउंट ओपन होने के बाद हम भारतीय शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी के SHARE को BUY और SELL कर सकते हैं
  • हमें पूरा विश्वास है कि इस पोस्ट की मदद से आपको विप्रो शेयर कंपनी के बारे में जानकारी मिली होगी इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते हैं ऐसी ही किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में जानने के लिए हमारे फाइनेंस पेज को सर्च कर सकते हैं

Disclaimer

  • शेयर बाजार में निवेश करना एक जोखिम भरा काम है शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले यहां पर हम आपको सिर्फ एजुकेट कर रहे हैं ताकि आपको यह जानकारी हो सके और आप सही डायरेक्शन में निवेश कर सके

FAQ

विप्रो कंपनी के सीईओ कौन है?

thierry delaporte

विप्रो कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन कितना है?

229187 cr

विप्रो कंपनी को कितना DEBT है?

15000cr

विप्रो कंपनी के पास कितना कैश फ्लो है?

9188 cr

विप्रो कंपनी कब शुरू हुई थी?

विप्रो कंपनी की स्थापना 1945 में हुई थी

विप्रो कंपनी की सेल्स ग्रोथ कितने प्रतिशत है?

14%

विप्रो कंपनी का ROE कितना प्रतिशत है?

16%

विप्रो कंपनी का PE कितना  है?

19.68

विप्रो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ कितना प्रतिशत है?

-7.16%

 

आज हम इस पोस्ट में  Wipro Share Price को विस्तार में समझा यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं

 

 

 

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment