Zomato Share Price | आज 52 Week High हुआ जोमैटो का शेयर प्राइस इन्वेस्टर हुए खुश |

Zomato share price 

  • जोमैटो एक इकॉमर्स फूड डिलीवरी कंपनी है जोमैटो कंपनी के Q2 रिजल्ट बहुत अच्छे आए है जिसके कारण जोमैटो शेयर मे तेजी देखने को मिल रही है आज 6 नवंबर 2023 को जोमैटो का शेयर 5% UP है जिसके कारण यह 52 वीक हाई पर ट्रेड कर रहा हैजोमैटो कंपनी भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन दीपेंद्र गोयल की है यह एक ई कॉमर्स फूड डिलीवरी कंपनी है

Zomato Share Price Today

  • आज 6 नवंबर 2023 को स्टॉक मार्केट ओपन होने पर जोमैटो का शेयर प्राइस 119.60  पर खुलता है पिछले ट्रेडिंग सेशन मे यानी फ्राइडे 3 नवंबर 2023 को जोमैटो के शेयर की प्राइस 108.80 प्रति शेयर थीजोमैटो के शेयर मे काफी वोलैटिलिटी होने के कारण यह UP एंड DOWN होता रहता है
  • https://www.youtube.com/watch?v=ZdpHFiwVPLk

Zomato Share price 52 Week High And Low

  • स्टॉक मार्केट मे किसी भी कंपनी का 52 वीक HIGH और LOW बहुत इंपोर्टेंट होता है इसके बिहाव पर ट्रेडर और इन्वेस्टर अपनी नई पोजीशंस क्रिएट करते है यह एक स्ट्रेटजी है जिसका प्रयोग शेयर बाय करने या सेल करने मे किया जाता है आज 6 नवंबर 2023 को जोमैटो के शेयर का 52 वीक हाई 121.90 प्रति शेयर है

  • और 52 वीक लोक 44.35 प्रति शेयर है 52 वीक हाई का मतलब यह होता है कि शेयर पिछले 52 हफ्तों के हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा है और 52 वीक LOW का मतलब शेयर पिछले 52 हफ्तों से लोअर प्राइस  पर ट्रेड कर रहा है अच्छे रिजल्ट के कारण शेयर मे अभी बाइंग पोटेंशियल बना हुआ है

Zomato Share Price Target In 2023

  • जोमैटो कंपनी बहुत ही स्ट्रांग कंपनी है टेक्निकल और फंडामेंटल दोनो ही तरह से यह कंपनी स्ट्रांग नजर आ रही है 2023 के एंड तक कंपनी की शेयर प्राइस अपने आईपीओ प्राइस तक पहुंच सकती है

  • अगर हम जोमैटो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की बात करे तो यहा पर प्रमोटर होल्डिंग जीरो है इस कंपनी की अधिकतर हिस्सेदारी FII के पास है  लगभग 55% शेयर की हिस्सेदारी FII के पास है  33% कंपनी की हिस्सेदारी PUBLIC के पास है और बची हुई हिस्सेदारी DII के पास है

Zomato Share Price Technical Analysis

  • जैसा कि हम एग्जांपल मे देख रहे है कि जोमैटो का शेयर 44 मूविंग एवरेज बैंड को सपोर्ट लेकर ग्रीन कैंडल क्लोज किया है तो हम यहा पर पोजीशंस क्रिएट करेगे इसके साथ ही हम मोमेंटम इंडिकेटर RSI को भी वॉच कर रहे है

  • RSI 60  के ऊपर कैंडल क्लोज किया है तो यहा से क्लियर कट बाइंग का इंडिकेशन हमे मिल रहा है तो इस तरह से हम सिंपल टेक्निकल एनालिसिस का यूज़ करके हम अपनी पोजीशंस क्रिएट करते है जैसा कि आप एग्जांपल मे देख रहे है यह हमारा बाइंग करने का सेटअप है

Zomato share  कैसे खरीदे ?

  •  अगर हमे जोमैटो कंपनी का शेयर खरीदना है तो इसके लिए हमारे पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए यह डिमैट अकाउंट हम फ्री मे ओपन कर सकते है बहुत सी ब्रोकरेज कंपनियों है जो फ्री मे डीमैट अकाउंट ओपन करके दे रही है जैसे- ZERODHA FYERS ANGLE ONE Etc

  • डिमैट अकाउंट ओपन होने के बाद हम भारतीय शेयर मार्केट मे किसी भी कंपनी के शेयर को BUY/SELL कर सकते है

  • हमे पूरा विश्वास है कि इस पोस्ट की मदद से आपको जोमैटो शेयर प्राइस के बारे मे जानकारी मिली होगी इस पोस्ट से जुड़े कोई भी परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मे आप हमसे पूछ सकते है ऐसे ही किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस के बारे मे जाने के लिए हमारे फाइनेंस पेज को सर्च करे

FAQ

 जोमैटो कंपनी कब शुरू हुई थी ?

 जोमैटो कंपनी की स्थापना 2008 मे हुई थी 

 जोमैटो कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन कितना है ?

103703 CR

 जोमैटो कंपनी के सीईओ कौन है ?

 दीपेंद्र गोयल

 जोमैटो कंपनी के पास कैश फ्लो कितना है ?

1000 CR

 

आज हम इस पोस्ट मे Zomato share price को विस्तार से समझा। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंटस पर जरूर शेयर करे।
यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है।

 

नमस्कार दोस्तो ! मै Bhhawwani Shankaar Saini stockmarketsaamjho ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मै stockmarketsaamjho ब्लॉग पर शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारिया शेयर करता हूँ।

Leave a comment